वोटर्स को लुभाने के लिए मुंबई के रेस्तरां में डेमोक्रैसी डिस्काउंट दे रहे हैं. मुंबई में 20 मई 2024 को लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में मतदान होगा.
ये भी पढ़ें– मुंबई में आंधी से बड़ा हादसा, होर्डिंग गिरने से 3 लोगों की मौत, 59 घायल
Lok Sabha Election Voting: लोकसभा चुनावों (Lok Sabha) में मतदान बढ़ाने के लिए न केवल चुनाव आयोग प्रयास कर रहा है, बल्कि सेलिब्रिटीज से लेकर बहुत से लोग इसके लिए अपील कर रहे और आगे आ रहे हैं. इसी को आगे बढ़ाने के लिए मुंबई में कई रेस्तरांओं ने लोकल वोटर्स को 20 मई 21 को भोजन के कुल बिल पर 20 प्रतिशत की छूट देने की घोषणा की.
नेशनल रेस्तरां एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) की मुंबई इकाई ने बयान में कहा, ‘डेमोक्रेसी डिस्काउंट’ (Democracy Discount) पहल नागरिकों को वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करने का जरिया है.
ये भी पढ़ें– पिकनिक स्पॉट से कम नहीं यह एक्सप्रेसवे, भारत में मिलेगा यूरोप का मजा, गडकरी बोले- तस्वीरें देख खुश हो जाएगा मन
एनआरएआई (NRAI) की मुंबई इकाई की प्रमुख रेचल गोयनका ने बयान में कहा कि शहर के रूप में मुंबई में हमेशा एक अच्छी समुदायिक भावना रही है. मैं इस बात से काफी खुश हूं कि एनआरएआई (NRAI) की मुंबई इकाई के तहत हमारे पास कई शानदार ब्रांड हैं.
इस पहल के तहत रेस्तरां में खाना खाने आने वाले उन लोगों को कुल बिल मूल्य पर 20 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी, जो मुंबई के निवासी हैं. लोगों को अपनी उंगली पर वोट डालने की पहचान स्याही का निशान दिखाना होगा.
मुंबई में 20 मई 2024 को लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में मतदान होगा.
ये भी पढ़ें– महालक्ष्मी योजना में हर महिला को 1 लाख देगी कांग्रेस, लोकसभा चुनाव के बीच सोनिया गांधी का VIDEO संदेश
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव कुल सात चरणों में होने हैं, जिसमें से चार चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं. अभी तीन चरण के चुनाव होने हैं. इन तीन चरणों के चुनाव में मतदान प्रतिशत पिछले लोकसभा चुनाव 2019 की तुलना में कम रहा है.