All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

गाड़ियों पर भर-भरकर डिस्काउंट ऑफर दे रही है ये जापानी कंपनी, रोड पर मक्खन-सी चलती हैं गाड़ियां

भारत में लीवेट (Elevate), अमेज़ (Amaze), और सिटी (City) बेच रही होंडा कंपनी ग्राहकों को बढ़िया डिस्काउंट ऑफर कर रही है. इलीट एडिशन पर 30,000 रुपये के फायदे ऑफर किये जा रहे हैं.

नई दिल्ली. जापानी कार होंडा भारत में अपनी सभी कारों पर 1.15 लाख रुपये तक का फायदे ऑफर कर रही है. यह कंपनी भारत में फिलहाल तीन ही कारें बेच रही है, एलीवेट (Elevate), अमेज़ (Amaze), और सिटी (City). इन तीनों में से सबसे बड़ा ऑफर होंडा सिटी पर दिया जा रहा है, जबकि एलीवेट का ऑफर इसके सामने काफी बौना नजर आता है. कंपनी ने अपने इस ऑफर को सीमित समय का ऑफर कहा है.

ये भी पढ़ें – कैसी होगी मारुति सुजुकी स्विफ्ट 2024, पहली बार हुआ खुलासा, कई फीचर हैरान करने वाले

होंडा सिटी फिफ्थ जेनरेशन (Honda City 5th gen) पर 1,14,500 रुपये के फायदे मिल रहे हैं. जेडएक्स (ZX) वेरिएंट पर 25,000 रुपये का डिस्काउंट या 26,947 रुपये की असली असेसरीज़ और एक्सचेंज पर 25,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. होंडा 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट या 21,396 रुपये की असेसरीज़ और कार एक्सचेंज पर 20,000 रुपये का बोनस भी ऑफर कर रही है.

ये भी पढ़ें – लोकसभा चुनाव में चूक ना जाए Vote; Rapido ने इन शहरों में शुरू की फ्री राइड सर्विस, जानें कैसे उठाएं फायदा

एलीगेंट एडिशन पर स्पेशल डिस्काउंट
V MT, V CVT, और VX MT वेरिएंट 10,000 रुपये के डिस्काउंट पर उपलब्ध हैं या 10,897 रुपये की असेसरीज़ ली जा सकती हैं. साथ ही 10,000 रुपये का कार एक्सचेंज बोनस भी दिया गया है. 4,000 रुपये कस्टमर लॉयल्टी बोनस के साथ-साथ 6,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी है. 8,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 20,000 रुपये का स्पेशल कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है. एलीगेंट एडिशन (Elegant Edition) पर ₹36,500 रुपये के फायदे दिए जा रहे हैं.

इस लिमिटेड-पीरियड सेलिब्रेशन ऑफर के तहत सिटी हाइब्रिड के सभी वेरिएंट्स पर 65,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है. हाइब्रिड सेडान को फिलहाल दो ही वेरिएंट में बेचा जा रहा है – V और ZX. कीमत 19 लाख और 20.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. होंडा एलिवेट को 55,000 रुपये के बेनिफिट्स के साथ बेचा रहा रहा है.

ये भी पढ़ें – Force Gurkha खरीदने के लिए चुकानी होगी कितनी कीमत? Thar को टक्कर देने आ गई गुरखा

इलीट एडिशन पर 30,000 रुपये के फायदे
होंडा अमेज़ के ई (E) वेरिएंट पर 10,000 रुपये का डिस्काउंट या 12,349 रुपये की असेसरीज़ ऑफर की जा रही हैं. बाकी के वेरिएंट्स पर 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट या 24,346 रुपये की असेसरीज़ ऑफर की जा रही हैं. 10,000 रुपये का कार डिस्काउंट बोनस, 4,000 रुपये का कस्टमर लॉयल्टी बोनस, 6,000 रुपये का होंडा कार एक्सचेंज बोनस और 6,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा, 20,000 रुपये का स्पेशल कॉर्पोरेट बोनस भी है. इलीट एडिशन पर 30,000 रुपये के फायदे ऑफर किये जा रहे हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top