All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

HDFC बैंक ने 500 रुपये सालाना चार्ज के साथ लॉन्च किया पहला वर्चुअल क्रेडिट कार्ड, यहां जानें कैसे करें अप्लाई?

hdfc_bank

HDFC Bank Virtual Credit Card: एचडीएफसी बैंक ने अपना पहला वर्चुअल क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है. बैंक ने इसकी घोषणा 14 मई को की. इस कार्ड के लिए बैंक की तरफ से 500 रुपये सालाना चार्ज वसूला जाएगा.

ये भी पढ़ें– Aadhar: 10 वर्षाें से नहीं कराया है अपडेट, तो देर न करें अभी करा लें ई-केवाईसी, बरना आधार कार्ड हो जाएगा निलंबित

HDFC Virtual Credit Card: एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने मंगलवार (14 मई) को अपने डिजिटल क्रेडिट कार्ड की पहली श्रृंखला ‘PIXEL’ लॉन्च करने की घोषणा की. PIXEL एचडीएफसी बैंक के एंड-टू-एंड मोबाइल ऐप-आधारित अनुकूलन योग्य क्रेडिट कार्ड रेंज में प्रवेश का प्रतीक है.

इसके साथ, यूजर्स को अपनी लाइफस्टाइल के अनुरूप अपने क्रेडिट कार्ड एक्सपीरियंस को निजीकृत करने की स्वतंत्रता होगी. वे कैटेगरीज और व्यापारी, रंग और बिलिंग तारीखें पसंद कर सकेंगे.

PIXEL को दो वेरिएंट में पेश किया जाएगा:

PIXEL Play

PIXEL Go

PIXEL Play यूजर्स को पर्सनल बेनिफिट के साथ अपने स्वयं के कार्ड बनाने की अनुमति देगा, PIXEL Go को शुरुआती लोगों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो अपना क्रेडिट स्कोर बनाना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें– WPI Data: अप्रैल में लगातार दूसरे महीने बढ़ी थोक महंगाई, खाने-पीने की चीजों के साथ बिजली भी हुई महंगी

ये क्रेडिट कार्ड 500 रुपये सदस्यता शुल्क और टैक्स के साथ आएंगे.

क्या हैं PIXEL की खास बातें?

भोजन, मनोरंजन, यात्रा, फैशन, इलेक्ट्रॉनिक्स और किराने की खरीदारी के लिए अनुकूलन योग्य कैशबैक विकल्प.

कम लागत वाली ईएमआई सहित फ्लैक्जिबल रीपेमेंट ऑप्शन.

PayZapp मोबाइल अप्लिकेशन के माध्यम से ट्रांजैक्शन और रीवार्ड्स की त्वरित डिजिटल ऑनबोर्डिंग और वास्तविक समय पर नज़र रखना.

PIXEL के माध्यम से, बैंक ग्राहकों को अपनी पसंदीदा कैटेगरीज और पसंदीदा व्यापारी/प्लेटफ़ॉर्म जैसे कि Zomato, Myntra, BookMyShow, MakeMyTrip, Amazon और Flipkart आदि का चयन करने में सक्षम बनाकर उन्हें अपने मुताबिक और पसंद करने की शक्ति देगा.

ऐसा करने पर, ग्राहक इन व्यापारियों/प्लेटफ़ॉर्म से अपने खर्च पर कैशबैक कमा सकते हैं.

ये भी पढ़ें– इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने शुरू की नई सुविधा, जानें- कैसे उठाएं इसका फायदा?

कैसे करें अप्लाई?

वर्तमान और नए दोनों ग्राहक बैंक के PayZapp मोबाइल अप्लिकेशन के माध्यम से PIXEL क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top