भारत की दिग्गज थर्ड पार्टी यूपीआई एप्लीकेशन बेस्ड कंपनी फोनपे ने श्री लंका में अपनी सर्विस शुरू कर दी है. फोन पे ( Phone Pe ) ने भारत के पड़ोसी देश श्री लंका में लंकापे ( LankaPay) के साथ साझेदारी की है. Phone Pe और LankaPay के बीच शुरू की गई यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस सर्विस से भारतीय पर्यटकों के लिए काफी आसानी होगी. वहीं, श्री लंका की अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा.
ये भी पढ़ें– इस बड़ी कंपनी ने दी कर्मचारियों को Layoff की वॉर्निंग, कहा- ऑफिस आओ नहीं तो निकाल देंगे
QR कोड से कर सकेंगे पेमेंट
लॉन्चिंग प्रोग्राम में PhonePe ने कहा कि श्रीलंका की यात्रा करने वाले उसके ऐप यूजर्स लंकापे क्यूआर मर्चेंट पर UPI (Unified Payments Interface) का इस्तेमाल कर पेमेंट कर सकते हैं. यूजर्स लंकाक्यूआर कोड को स्कैन करके बिना कैश के या करेंसी एक्सचेंज कराए सेक्योर और जल्दी पेमेंट कर सकते हैं. मर्चेंट के अकाउंट में बैलेंस भारतीय करेंसी में डेबिट किया जाएगा, जो करेंसी एक्सचेंज रेट को दिखाती है.
भारतीय पर्यटकों को मिलेगा बढ़ावा
बता दें कि दोनों देशों के बीच इस साझेदारी कार्यक्रम में भारत के हाई कमिश्नर संतोष झा और सेंट्रल बैंक ऑफ श्री लंका (Central Bank of Sri Lanka) के गवर्नर पी. नंदलाल वीरसिंघे समेत कई बैंकिंग अधिकारी और पेमेंट सर्विस देने वाली कंपनियों के कई दिग्गज पदाधिकारी मौजूद रहे. लॉन्चिंग कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारत के हाई कमिश्नर संतोष झा ने कहा कि फेमस डिजिटल पेमेंट सिस्टम Phone Pe की श्री लंका में लॉन्चिंग के बाद भारत से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
ये भी पढ़ें– Vedanta के निवेशकों की हो गई मौज, बोर्ड ने दी 11 रुपये डिविडेंड की मंजूरी, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट
उन्होंने श्रीलंकाई कंपनियों से होटल बुकिंग, कैब बुकिंग और डिलीवरी सर्विस में इनोवेशन के लिए यूपीआई स्टैक बनाने के लिए कंपनियों से जुड़ने की अपील की.
पीएम मोदी ने किया था उद्धाटन
मालूम हो कि भारतीय सैलानियों ने श्री लंका की लचर अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए अहम भूमिका निभाई है. जिसके बाद राजनीतिक परिवर्तन देखने को मिला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के साथ संयुक्त रूप से 12 फरवरी को लंकापे के सहयोग से श्रीलंका में यूपीआई सर्विस का अनावरण किया था.
भारतीयों के लिए फ्री वीजा इंट्री
गौरतलब है कि साल 2022 में दिवालिया होने के बाद से श्रीलंका आर्थिक संकट का सामना कर रहा है. ऐसे में अपनी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए पर्यटन को बढ़ावा दे रहा है. इसी कड़ी में द्वीप देश श्रीलंका ने भारत समेत 6 अन्य चुनिंदा देशों से आने वाले पर्यटकों के लिए बड़ा ऐलान किया है. श्रीलंका ने इन सभी देशों के टूरिस्टों के लिए अपनी वीजा फ्री एक्सेस पॉलिसी को आगामी छ महीने के लिए बढ़ा दिया है.
ये भी पढ़ें– Gold Price Today, 17 May 2024: 1,800 रुपये उछली चांदी, 88,700 रुपये का बनाया नया रिकॉर्ड; सोना 650 रुपये मजबूत
श्रीलंका ने भारत के साथ-साथ चीन, रूस, जापान, मलेशिया, थाईलैंड और इंडोनेशिया के नागरिकों को भी फ्री वीजा एक्सेस सुविधा का लाभ दे रहा है.बता दें कि श्रीलंका ने इस स्कीम को बीते साल अक्तूबर महीने में अपने पायलट प्रोजेक्ट रूप में शुरू किया था.