All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

HDFC अर्गो ने बंद कर दी अपनी तीन हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी, क्या होगा पॉलिसीधारकों का, क्या है विकल्प?

HDFC Ergo Insurance: अगर आप ने भी HDFC ERGO का इंश्योरेंस  रखा है तो ये खबर आपके लिए जरूरी है. देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक के मालिकाना हक वाली जनरल इंश्योरेंस कंपनी एचडीएफसी अर्गो ने अपने तीन इश्योरेंस प्लान को मार्केट से वापस ले लिया है.

ये भी पढ़ें – कहीं आपके PAN पर तो कोई नहीं चला रहा बोगस कंपनी? आपके नाम से हुआ है GST रजिस्ट्रेशन या नहीं, यूं करें पता

HDFC ERGO: अगर आप ने भी HDFC ERGO का हेल्थ इंश्योरेंस ले रखा है तो ये खबर आपके लिए जरूरी है. देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक के मालिकाना हक वाली जनरल इंश्योरेंस कंपनी एचडीएफसी अर्गो ने अपने तीन इश्योरेंस प्लान को मार्केट से वापस ले लिया है. अगर आपने भी ये हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी ली हुई है तो चेक कर लें कि आपके पास जो पॉलिसी है, वो इस लिस्ट में तो शामिल नहीं? अगर आपके पास वहीं पॉलिसी है, जिसे एचडीएफसी अर्गो ने वापस लिया है तो अब आपको क्या करना होगा?  

ये भी पढ़ें – PAN Card: दोबारा कैसे बनता है PAN कार्ड, जानें कितनी लगती है डुप्लीकेट पैन की फीस

किन पॉलिसी को लिया वापस  

एचडीएफसी अर्गो ने जिन हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी को वापस लिया है, उसमें  माई: हेल्थ सुरक्षा प्लान्स के तीन अलग-अलग वैरिएंट हैं.  कंपनी  ने माय-हेल्थ सुरक्षा गोल्ड (my-health Suraksha Gold), माय-हेल्थ सुरक्षा प्लैटिनम (my-health Suraksha Platinum) और माय-हेल्थ सुरक्षा सिल्वर (my-health Suraksha Silver) प्लान को वापस ले लिया है. बता दें कि एचडीएफसी अर्गों के चार वेरिएंट मार्केट में है. कंपनी ने  इसके चौथे वेरिएंट कोटि सुरक्षा (Koti Suraksha) को जारी रखा है.   

ये भी पढ़ें – SIM Card की जगह सीधे फोन हो जाएगा ब्लॉक, TRAI का बड़ा एक्शन, आप न करें ऐसी गलती

पॉलिसीधारकों के पास कौन-कौन सा विकल्प

ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि जिन लोगों के पास ये वैरिएंट या पॉलिसी है, अब उनका क्या होगा. बता दें कि जिनके पास ये पॉलिसी है उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. पॉलिसी रिन्यू की तारीख तक आपका प्लान एक्टिव रहेगा. जब आप इसे अगली बार रिन्यू करवाने जाएंगे, आपको इसमें बदलाव दिखेगा.  यानी इससे पॉलिसीधारकों को कोई भी नुकसान नहीं होगा. एचडीएफसी अर्गों के मुताबिक 7 अगस्त 2024 या उसके बाद जिन भी ग्राहकों की पॉलिसी रिन्यू होने वाली है, वह चाहे तो कंपनी के नए प्लान में शिफ्ट हो सकते हैं. कंपनी के प्लान के मुताबिक वो  पॉलिसीहोल्डर्स को ऑप्टिमा सिक्योर (Optima Secure) और आरोग्य संजीवनी (Arogya Sanjeevani) जैसी पॉलिसी का विक्लप देगी. लोग अपनी सुविधा के मुताबिक नए प्लान को चुन सकते हैं. पुराने प्लान में आने वाले बोनस को नए प्लान में शिफ्ट कर दिया जाएगा. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top