All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stocks in News: आज RIL, Biocon, CONCOR, Vodafone Idea समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

stock

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

Stocks in Focus Today : आज यानी 17 मई 2024 को कुछ शेयर (stocks in news) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (stocks to watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में RIL, Biocon, CONCOR, Vodafone Idea, JSW Steel, Mahindra and Mahindra, GAIL, Adani Energy Solutions, Crompton Greaves, Infosys, GE Power India, Vedanta,  Astral, Balkrishna Industries, Balrampur Chini Mills, Bandhan Bank, Delhivery, Godrej Industries, NHPC, Pfizer, RVNL, Sobha जैसे शेयर शामिल हैं. 

ये भी पढ़ेंकमाई का मौका; 22 मई से खुलेगा एक और कंपनी का IPO, इन लोगों को मिलेगा ₹36/sh का डिस्काउंट

JSW Steel के नतीजे आज

आज 17 मई 2024 को JSW Steel के तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगे. इसके अलावा Zydus Lifesciences, Astral, Balkrishna Industries, Balrampur Chini Mills, Bandhan Bank, Delhivery, Godrej Industries, NHPC, Pfizer, Rail Vikas Nigam और Sobha के भी तिमाही नतीजे आज आएंगे. 

RIL

रिलायंस इंडस्‍ट्रीज की रिटेल आर्म रिलायंस रिटेल भारत में ब्रिटेन की कंपनी एएससओएस के परिधान बेचेगी. इसके लिए रिलायंस रिटेल ने भारत में ब्रिटिश ऑनलाइन खुदरा विक्रेता एएसओएस के उत्पाद बेचने के लिए साझेदारी की है. दीर्घकालिक लाइसेंसिंग समझौते के तहत रिलायंस रिटेल भारत में सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनल पर एएसओएस का विशेष खुदरा भागीदार होगी. ब्रिटिश फैशन ब्रांड एएसओएस के उत्पाद खास तौर पर युवाओं पर केंद्रित हैं. 

ये भी पढ़ें4 साल में 3 गुना, विराट-अनुष्का ने इस शेयर से कमाया पैसा, अब आम आदमी को मिल रहा मौका, निवेश के लिए खुला है IPO

CONCOR

कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड का मार्च, 2024 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का मुनाफा 9.88 फीसदी बढ़कर 301.25 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी ने एक साल पहले समान तिमाही में 274.14 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 2,417.87 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 2,281.75 रुपये थी. 

Biocon 

बॉयोकॉन का मुनाफा बीती मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 46.2 फीसदी घटकर 222.9 करोड़ रहा है. रेवेन्‍यू 3.8% बढ़कर 3917.1 करोड़ हो गया. जबकि EBITDA करीब 9.5 फीसदी घटकर 1035.2 करोड़ रहा. 

ये भी पढ़ें Go Digit IPO: इश्यू से पहले एंकर राउंड में जुटाए 1176 करोड़ रुपये

Vodafone Idea

दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया का घाटा मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 7675 करोड़ रुपये रहा. मुख्य रूप से ब्याज और वित्तीय लागत बढ़ने से कंपनी का घाटा बढ़ा है. कंपनी को एक साल पहले 2022-23 की इसी तिमाही में 6419 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. कंपनी की आय इस दौरान करीब 10,607 करोड़ रुपये रही. पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का घाटा बढ़कर 31,238.4 करोड़ रुपये रहा. 

Mahindra and Mahindra

महिंद्रा ग्रुप अगले तीन साल में 37,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना है जिसका बड़ा हिस्सा वाहन खंड को जाएगा. कंपनी की योजना वर्ष 2030 तक पारंपरिक इंजन आईसीई वाले नौ एसयूवी, सात इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) और सात हल्के वाणिज्यिक वाहन पेश करने की है. इस दौरान पेश किए जाने वाले नौ आईसीई एसयूवी में से छह एकदम नए मॉडल होंगे जबकि तीन मौजूदा मॉडल के एडवांस संस्करण होंगे.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top