All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

PF New Rule: EPF से तीन में मिल जाएंगे 1,00,000 रुपये, EPFO ने बदले नियम

EPFO: ईपीएफओ अब EPF से पैसा निकालना पहले से ज्यादा आसान कर दिया है। अब ईपीएफ सबस्क्राइबर्स सिर्फ 3 दिन में 1,00,000 रुपये अकाउंट से निकाल सकते हैं। ये पूरा पैसा सब्सक्राइबर्स के बैंक खाते में तीन दिन में आ जाएगा।

ये भी पढ़ें– NSC: 10 लाख के निवेश पर 5 लाख से भी कम फायदा, ब्याज से हुई कमाई पर लगता है टैक्स

ईपीएफओ ने उन इमरजेंसी के बारे में बताया जिसमें सब्सक्राइबर्स EPF से एडवांस पैसा निकाल सकते हैं। अभी तक मेडिकल इमरजेंसी में ही पैसा निकाल सकते थे लेकिन अब बच्चों, बहन या भाई की शादी, घर खरीदने के लिए भी ईपीएफ से एडवांस निकाल सकते हैं।

EPFO लाया ऑटो मोड सेटलमेंट – सिर्फ 3 दिन में बैंक अकाउंट में आ जाएगा पैसा

ऑटो-मोड सेटलमेंट में इमरजेंसी के समय एंप्लॉयीज अपने ईपीएफ से पैसे निकाल सकते हैं। EPFO कुछ तरह की इमर्जेंसी में अपने सब्सक्राइबर्स को अपने फंड से पैसे निकालने की सुविधा देता है। इसमें बीमारी, एजुकेशन, शादी और घर खरीदना शामिल हैं। इसका मतलब है कि सब्सक्राइबर इनमें से किसी एक स्थिति में अपने अकाउंट से एडवान्स पैसे निकाल सकता है। क्लेम सेटलमेंट के लिए ऑटो मोड की शुरुआत अप्रैल 2020 में ही हो गई थी। लेकिन, तब सिर्फ बीमारी के समय में ही पैसा निकाल सकते थे लेकिन अब आप बीमारी, एजुकेशन, शादी और घर खरीदने के लिए भी EPF से पैसा निकाल सकते हैं।

EPFO ने एडवान्स अमाउंट की बढ़ाई लिमिट

ईपीएफओ ने एडवान्स के लिए लिमिट भी बढ़ा दी है। पहले यह लिमिट 50,000 रुपये थी। अब यह 1 लाख रुपये हो गई है।

ये भी पढ़ें– इन 3 जगहों पर कभी न करें Personal Loan की रकम का इस्‍तेमाल, वरना खुद के लिए बढ़ाएंगे मुसीबत

एडवांस निकालने का काम ऑटो सेटलमेंट मोड कंप्यूटर के जरिये हो जाएगा। इसमें किसी अधिकारी की जरूरत नहीं होगी। इसमें सब्सक्राइबर के बैंक अकाउंट में पैसा करीब तीन-चार दिन में आ जाएगा। आम तौर पर ईपीएफओ में क्लेम सेटलमेंट के लिए कुछ डॉक्युमेंट्स की चेकिंग होती है। इसमें KYC, क्लेम रिक्वेस्ट की एलिजिबिलिटी, बैंक अकाउंट डिटेल शामिल हैं। अगर किसी सब्सक्राइबर की तरफ से दी गई ये जानकारियां सही पाई जाती हैं तो ऑटो मोड में क्लेम की प्रोसेसिंग जल्द हो जाती है।

ईपीएफ से ऐसे अप्लाई कर सकते हैं एडवांस

सबसे पहले आपको ईपीएफओ के पोर्टल पर लॉग-इन करना होगा। इसके लिए यूएएन और पासवर्ड जरूरी है। लॉग-इन करने के बाद आपको ‘ऑनलाइन सर्विसेज’ पर जाना होगा। फिर क्लेम सेक्शन को सेलेक्ट करना होगा। आपको अपने बैंक अकाउंट को वेरिफाई करना होगा। इसी बैंक अकाउंट में एडवान्स का पैसा आएगा। आपको अपने बैंक अकाउंट के चेक की एक स्कैन की गई कॉपी या पासबुक की स्कैन की गई कॉपी अपलोड करनी होगी। आपको बताना होगा कि आप किस वजह से एडवान्स पैसा लेना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें– SBI ने ग्राहकों को दी बड़ी खुशखबरी, अब जमा पैसे पर मिलेगा ज्यादा मुनाफा

बीमारी और एजुकेशन के अलावा आपस खुद, बेटी, बेटा या भाई की शादी के लिए पैसा एडवान्स ले सकते हैं। आपको आधार आधारित ओटीपी जेनरेट करना होगा। एक बार क्लेम की प्रोसेसिंग होने के बाद उसे एंप्लॉयर के एप्रूवल के लिए भेज दिया जाएगा। आप चाहें तो ऑनलाइन सर्विस में जानकर क्लेम का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top