All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

EPF पासबुक में कैसे चेक करें बैलेंस, यहां जानें- क्या है स्टेप-बाय-स्टेप प्रासेस?

EPF Passbook: यदि आप ईपीएफ (EPF) कस्टमर हैं, और अपनी पासबुक या अपने क्लेम की स्थिति की जांच करना चाहते हैं, तो आप इसे आसानी से ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें– Train Ticket होगी 100% कंफर्म! कीमत का 25 परसेंट देकर कर सकेंगे सीट लॉक; जानिए कैसे

इस सुविधा का लाभ पाने के लिए यह शर्त है कि सब्सक्राइबर्स को इंटीग्रेडेट मेंबर पोर्टल पर रजिस्टर होना चाहिए.

इंटीग्रेटेड मेंबर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के छह घंटे बाद पासबुक उपलब्ध कराई जाती है. इसके अलावा, क्रेडेंशियल्स में बदलाव छह घंटे के बाद EPFO पोर्टल पर प्रभावी हो जाते हैं.

EPFO पासबुक चेक करने के तरीके

EPFO वेबसाइट (epfindia.gov.in) पर जाएं और पृष्ठ के शीर्ष पर नीले रिबन पर ऊपरी बाएं स्लग पर ‘सेवाओं’ के तहत दिए गए ‘कर्मचारियों के लिए’ सेक्शन पर क्लिक करें.

‘सेवाओं’ के अंतर्गत, आपको ‘सदस्य पासबुक’ पर क्लिक करना होगा जो विकल्पों की सूची के टॉप पर दिया गया है.

जैसे ही आप ‘सदस्य पासबुक’ पर क्लिक करते हैं, सिस्टम आपको यूआरएल के साथ एक नए वेबपेज पर passbook.epfindia.gov.in ले जाएगा.

यहां आपको यूएएन और पासवर्ड डालना होगा.

ये भी पढ़ें– SBI Mutual Fund ने लॉन्च किया पहला एक्टिव ऑटो फंड, क्या आपको इसमें निवेश करना चाहिए?

कैप्चा भी दर्ज करें और साइन इन को क्लिक करें.

सिस्टम आधार से जुड़े आपके फोन नंबर पर छह अंकों का ओटीपी भेजेगा.

ओटीपी दर्ज करें.

अगर आपको ओटीपी नहीं मिला है तो आप दोबारा रिक्वेस्ट भेज सकते हैं.

जैसे ही सिस्टम पासवर्ड स्वीकार करेगा, आपके खाते का डिटेल EPF वेबसाइट पर दिखाई देगा.

गौरतलब है कि पासबुक में केवल उन्हीं प्रविष्टियों को दर्शाया जाएगा, जिनका EPFO फील्ड कार्यालयों में मिलान किया गया है.

EPF खाते से कैसे निकालें पैसे?

अगर कोई ईपीएफ ग्राहक अपने ईपीएफ खाते से पैसा निकालने की योजना बना रहे हैं, तो वे क्लेम के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि उन्होंने अपना यूएएन सक्रिय कर लिया है और यूएएन से जुड़ा फोन नंबर काम कर रहा है.

ये भी पढ़ें– Google Pay का नया फीचर, बैंक अकाउंट से बिना पैसे कटे हो जाएगी पेमेंट, यूजर्स की आई मौज

इसके अलावा, उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उन्होंने EPFO डेटाबेस में सही डिटेल दर्ज किया गया है, ताकि क्लेम सही तरीके से जा सके.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top