All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

iPhone 15 की गिरी कीमत! 71,999 वाला फोन खरीदें 14 हजार में, ऐसे करें बुकिंग

ऐपल का सबसे लेटेस्ट लॉन्च स्मार्टफोन आईफोन 15 है, जिसकी कीमत 71,999 रुपये है। यह फोन की फ्लिपकार्ट पर लिस्टेट कीमत है।

ये भी पढ़ें– बिजली कटने का झंझट खत्म, DAEWOO इन्वर्टर से चलेंगे AC, कूलर और फ्रिज, सोलर से भी चार्जिंग

ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने आईफोन 15 पर सबसे शानदार ऑफर निकाला है, जिससे यूजर्स 71 हजार वाले फोन को मात्र 14 हजार रुपये में खरीद पाएंगे। यह एक सीमित समय के लिए ऑफर है। ऐसे में आपको सस्ते में iPhone 15 खरीदने की लिए जल्दी प्लान बनाना होगा।

कीमत और एक्सचेंज ऑफर

Apple iPhone 15 के 128 जीबी वेरिएंट की कीमत फ्लिपकार्ट पर 71,999 रुपये है। यह इसके पिंक कलर वेरिएंट की कीमत है। वैसे फोन की लॉन्च कीमत 79,999 रुपये है, जिसे फ्लिपकार्ट पर 9 फीसद छूट पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। iPhone 15 की खरीद पर कंपनी की ओर से 53,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। साथ ही 3000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है, जो कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन मॉडल पर लागू होगा।

ये भी पढ़ें– रेडमी के सस्ते फोन पर कोई भी हो जाएगा फिदा! कंपनी ने नए मोबाइल में दे दी 5030mAh बैटरी, 12GB RAM

ऐसे में अगर आप पुराने फोन देकर फुल एक्सचेंज ऑफर का लुत्फ उठा लेते हैं, तो आप अधिकतम 56,000 रुपये की छूट हासिल कर पाएंगे।

बैंक डिस्काउंट ऑफर

इसके अलावा यूजर्स को आईसीआईसीआई बैंक कार्ड पर 4000 रुपये की छूट दी जा रही है। इस तरह से आपकी कुल छूट करीब 60 हजार रुपये हो जाती है। इस कैलुकेशन के हिसाब से आईफोन 15 का फाइनल प्राइस 11,999 रुपये रह जाता है।

नोट – लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि यूजर्स किसी एक ऑफर का लुत्फ उठा सकते हैं। मतलब आप ईएमआई पर बैंक छूट और एक्सचेंज ऑफर में किसी एक का लुत्फ उठा पांएंगे। ऐसे में आपको आईफोन 15 खरीदने के लिए करीब 14,999 रुपये देने होंगे।

ये भी पढ़ें– गेमिंग के शौकीन लोगों के लिए आज आ रहा है पावरफुल फोन, मिलेंगी ढेरों खूबियां, 32MP होगा सेल्फी कैमरा

स्पेसिफिकेशन्स

फोन की खरीद पर 1 साल की प्रोडक्ट वॉरंटी और 6 माह एसेसरीज पर वॉरंटी दी जा रही है। फोन 6.1 इंच रेटीना एक्सडीआर डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 48MP मेन कैमरे के साथ 12 MP सेकेंड्री कैमरा दिया जाता है। साथ ही 12MP फ्रंड कैमरा दिया जाता है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top