All for Joomla All for Webmasters
समाचार

ये हैं पतंजलि के वो 14 प्रोडक्ट, जिनके लाइसेंस हुए सस्‍पेंड, रोज आप करते हैं इन्‍हें इस्‍तेमाल, देखें पूरी लिस्ट

Patanjali Divya Pharmacy News : उत्तराखंड औषधि विभाग के लाइसेंस प्राधिकरण के एक आदेश में पतंजलि की दिव्य फार्मेसी के जिन 14 उत्पादों के विनिर्माण लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं उनके नाम नीचे दिए गए हैं.

देहरादून : भ्रामक विज्ञापन मामले में पतंजलि की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. उत्तराखंड औषधि विभाग के लाइसेंस प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई के तहत पंतजलि के 14 प्रोडक्‍टस के लाइसेंस सस्‍पेंड कर दिए हैं. खास बात यह है कि ये सभी उत्‍पाद बाजार में काफी फेमस हैं और लोग इन्‍हें खूब खरीदते भी हैं. प्राधिकरण की ओर से बकायदा सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर इसकी सूचना दी गई. इस हलफनामे में साफ लिखा है कि दिव्‍य फार्मेसी द्वारा अब भी इन प्रोडक्‍ट्स को लेकर विभिन्‍न सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर वर्तमान में भी भ्रामक विज्ञापन दिए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें– यह राष्ट्रहित… दिल्ली हाईकोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को कह दी बड़ी बात, कहीं छोड़नी न पड़ जाए कुर्सी?

यह आदेश इस महीने की शुरुआत में औषधि एवं जादुई उपचार (आपत्तिजनक विज्ञापन) अधिनियम और औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम के उल्लंघन में कंपनी के इन उत्पादों के भ्रामक विज्ञापनों की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जारी किया गया है.

इस आदेश में कंपनी को कहा गया है कि औषधि निरीक्षक/जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, हरिद्वार द्वारा अवगत कराया गया है कि संबंधित फर्म द्वारा वांछित सूचना अंतिम तिथि तक उपलब्‍ध नहीं कराई गई तथा फर्म द्वारा दिया गया स्‍पष्‍टीकरण भी संतोषजनक नहीं है.

ये भी पढ़ें– सावधान! UP-बिहार से लेकर झारखंड-बंगाल तक जारी रहेगा लू का प्रकोप, तो यहां बारिश, मौसम पर IMD का अलर्ट

लिहाजा इन औषधियों के निर्माणाज्ञा को ड्रग्‍स एवं कॉस्‍मेटिक एक्‍ट 1945 की धारा 159 (1) के प्राविधानुसार तत्‍काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है. दिव्‍य फॉर्मेसी को आदेश दिए गए हैं कि इन सभी उत्‍पादों के निर्माण को तत्‍काल प्रभाव से बंद कर दिया जाए और योगों की मूल फॉर्मेशन शीट प्राधिकरण के समक्ष जमा कराई जाए.

उत्तराखंड औषधि विभाग के लाइसेंस प्राधिकरण के एक आदेश में पतंजलि की दिव्य फार्मेसी के जिन 14 उत्पादों के विनिर्माण लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं उनके नाम नीचे दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें– Air Taxi: अब सड़कों पर जाम की नो टेंशन! देश में बनने जा रहीं एयर टैक्सी, जान लीजिए क्या है तैयारी

-श्वासारि गोल्ड (Swasari Gold)
-श्वासारि वटी (Swasari vati)
-ब्रोंकोम (Bronchom)
-श्वासारि प्रवाही (Swasari Pravahi)
-श्वासारि अवलेहा (Swasari Avaleh)
-मुक्ता वटी एक्स्ट्रा पावर (Mukta Vati Extra Power)
-लिपिडोम (Lipidom)
-बीपी ग्रिट (Bp Grit)
-मधुग्रिट (Madhugrit)
-मधुनाशिनी वटी एक्स्ट्रा पावर (Madhunashini Vati Extra Power)
-लिवामृत एडवांस (Livamrit Advance)
-लिवोग्रिट (Livogrit)
-आईग्रिट गोल्‍ड (Eyegrit Gold)
-पतंजलि दृष्टि आई ड्रॉप (Patanjali Drishti Eye Drop)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top