All for Joomla All for Webmasters
वित्त

ऐसा सेविंग अकाउंट जो लेडीज़ को देता है कैंसर केयर, एक्सिडेंट कवर और बहुत कुछ, शर्त मामूली

Canara Bank Saving Account many benefits for women: निवेश सलाहकार सेविंग अकाउंट में अपने पैसे को रखने का अच्छा विकल्प नहीं मानते क्योंकि यह ब्याज के तौर पर बेहद कम दर देता है, लेकिन यदि यही सेविंग अकाउंट कुछ ऐसे बेनिफिट दे जो एक प्रकार से इंश्योरेंस कवरेज जैसे हों तो गौर करना बनता है. आइए आज जानें ऐसे ही एक सरकारी बैंक के खाते के बारे में…

ये भी पढ़ें– Mutual Fund: 15000 रु की SIP से बेटी बन जाएगी करोड़पति, इतना लगेगा समय

Saving Account with cancer care benefits: आप अपनी बचत के पैसे को कहां रखती हैं? आप बचत के पैसे को सुरक्षित रूप से रखने के लिए किसी बैंक के सेविंग अकाउंट में रखती होंगी. किसी सेविंग बैंक खाते में पैसे रखने का एक फायदा यह है कि एटीएम कार्ड या चेक के जरिए आप इसे कभी भी प्राप्त कर सकती हैं. हालांकि इसका एक नुकसान यह है कि इस रकम पर ज्यादा ब्याज नहीं मिलता और इस कारण आप अपनी बचत के पैसे से अधिक कमाई नहीं कर सकतीं. यह अधिक कमाई हम एक कंपेरिजन के तौर पर लिख रहे हैं और यह कंपेरिजन किसी निवेश योजना से कर रहे हैं.

हालांकि इस बात में कोई दो राय नहीं है कि बचत का कुछ पैसा सेविंग खाते में रखकर आप कुछ गलत नहीं कर रही हैं. ऐसे में कितना अच्छा हो यदि बैंक आपको इस पैसे को अपने खाते में रखने के बदले न सिर्फ ब्याज दे बल्कि कुछ और सुविधाएं भी दे. केनरा बैंक ने हाल ही में महिलाओं के लिए एक नई प्रकार की सेविंग अकाउंट स्कीम शुरू की है. इसका नाम है केनरा एंजल (Canara Angel).

केनरा एंजल नाम से शुरू किए गए सेविंग खाते में खाता होल्डर के लिए कैंसर देखभाल, प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन (केनरा रेडी कैश), और मियादी जमा के एवज में ‘ऑनलाइन’ कर्ज (केनरा माई मनी) की सुविधाएं शामिल हैं. बचत खाता खोलते समय यह महिलाओं के लिए पूरी तरह से फ्री है. 

ये भी पढ़ें– SBI Mutual Fund ने लॉन्च किया पहला एक्टिव ऑटो फंड, क्या आपको इसमें निवेश करना चाहिए?

केनरा बैंक ने यह स्कीम लॉन्च करते हुए यह भी घोषणा की थी कि यह केवल नए खाताधारकों के लिए नहीं है बल्कि उन महिलाओं के लिए भी है जो पहले से केनरा बैंक में कोई सेविंग अकाउंट होल्ड करती हैं. वे चाहें तो अपने मौजूदा खाते को केनरा एंजल खाते में तब्दील करवा सकती हैं. हालांकि इस बारे में ज्यादा जानकारी आप केनरा बैंक की आधिकारिक साइट से ले सकती हैं जिसका अड्रेस है- https://www.canarabank.com/pages/canara-angel

18 से 69 साल की महिला इस खाते को खोल सकती हैं. लैवेंडर, रोज़ और ऑर्चिड कैटिगरी के तहत इसे खोला जा सकता है. तीनों के लिए शर्तें अलग अलग हैं. लैंवेडर कैटिगरी के लिए 5 हजार रुपये, रोज़ कैटिगरी के लिए 30 हजार रुपये, ऑर्चिड कैटिगरी के लिए 1 लाख रुपये त्रैमासिक मिनिमम एवरेज बैलेंस रखना होगा. डेबिट कार्ड तीनों ही कैटिगरी में वार्षिक शुल्क से मुफ्त और इश्यू का भी कोई चार्ज नहीं है.

तीनों ही कैटिगरी के सेविंग खातों से आप एक दिन दिन में 1 लाख रुपये तक का कैश एटीएम से विदड्रॉ कर सकती हैं. पीओएस लिमिट है पांच लाख रुपये. वहीं अगर कैंसर केयर पॉलिसी की बात करें तो 3 लाख रुपये लैवेंडर के लिए.

ये भी पढ़ें– Post Office की इस स्‍कीम में करने जा रहे हैं निवेश तो इन 4 बातों को भूलकर भी न करें नजरअंदाज

रोज़ कैटिगरी के लिए 5 लाख रुपये और ऑर्चिड कैटिगरी के लिए 10 लाख रुपये का कवर है. पति के लिए दुर्घटना बीमा का कवरेज भी प्रदान करता है केनरा एंजल अकाउंट जो सड़क और एयर एक्सिडेंट दोनों के लिए मान्य होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top