IMD Weather Update: देश के कई हिस्से इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में हैं. दिल्ली में तो पारा तकरीबन 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. राष्ट्रीय राजधानी के साथ ही अन्य प्रदेशों के लोगों को फिलहाल झुलसाने वाली तपिश से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.
नई दिल्ली. उत्तर भारत भीषण गर्मी की चपेट में है. अधिकांश प्रदेशों और प्रमुख शहरों के साथ ही दूरदराज के इलाकों में तापमान लगातार 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है. राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली-NCR, बिहार, गुजरात जैसे राज्य के लोगों को लू के थपेड़ों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान की मानें तो फिलहाल इससे राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. IMD ने हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया है. दूसरी तरफ, स्वास्थ्य विभाग ने भी एडवायजरी जारी कर लोगों को सावधानी बरतने और बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी है. घर से बाहर काम करने वालों को पानी की बोतल साथ रखने की सलाह दी गई है. बता दें कि उत्तर और पूर्वी भारत के साथ ही देश के पश्चिमी हिस्सों में इन दिनों झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है. वहीं, दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश होने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. मौसम के तल्ख तेवर को देखते हुए मौसम विभाग ने 5 दिनों तक के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें– धड़ाधड़ आ रहे हैं इनकम टैक्स के फर्जी नोटिस, आपको मिला नोटिस असली है या नकली, ऐसे करें पता
मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली के कई हिस्सों, पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हीट वेव से लेकर गंभीर लू की स्थिति और जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, विदर्भ, गुजरात, सौराष्ट्र और कच्छ के अलग-अलग हिस्सों में 25 मई 2024 तक कोई राहत नहीं मिलने का पूर्वनुमान है. इस दौरान अधिकांश क्षेत्रों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार रहने के आसार जताए गए हैं. कुछ इलाकों में अधिकतम तापमान 45 के पार भी जा सकता है. इसके साथ ही गर्म हवा ने लोगों का जीना और भी मुहाल कर दिया है.
ये भी पढ़ें– चुनाव नतीजों से पहले BSE ने रचा इतिहास, भारत बना दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा शेयर बाजार
सिरसा में तापमान @47.8 डिग्री
मौसम विभाग के अनुसार, 21 मई को हरियाणा के सिरसा का तापमान 47.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जबकि राजस्थान के पिलानी में अधिकतम तापमान 47.2 डिग्री रहा. उत्तर प्रदेश के आगरा में मैक्सिमम टेम्प्रेचर 46.6 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं मध्य प्रदेश के रतलाम का तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस रहा. पर्वतीय राज्या हिमाचल प्रदेश के ऊना में भी लोग गर्मी से तर-बतर रहे. यहां तापमान 42.4 और ओडिशा के नुआपाड़ा में 42.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, बिहार की राजधानी पटना में भी तापमान 40 के ऊपर रिकॉर्ड किया गया.
ये भी पढ़ें– कर्ज न लेने पर भी IDFC बैंक ने ग्राहक से ली EMI, अब देना होगा एक लाख रुपये का मुआवजा
दिल्ली-NCR में भी भीषण गर्मी
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाके में भी मौसम का कहर जारी रहने का पूर्वानुमान है. दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान जताया गया है, जबकि न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. बता दें कि नजफगढ़ इलाके में अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर चुका है. इसके अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम जैसे शहरों में भी भीषण गर्मी पड़ रही है.