All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

इतनी भयंकर गर्मी पड़ी कि बिछ गईं लाशें, इस देश में हीट वेव से 100 से अधिक मौतें, घरों में कैद हो गए लोग

temperature news: मेक्सिको में पिछले दो सप्ताह में गर्मी से मौत के मामले काफी बढ़ गए हैं. इस साल अभी तक गर्मी से हुई मौत के मामले 2022 की तुलना में करीब तीन गुना अधिक हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय आम तौर पर हर सप्ताह गर्मी से मौत के मामलों पर एक रिपोर्ट जारी करता है, लेकिन इस बार रिपोर्ट देर से जारी की गई. स्वास्थ्य मंत्रालय से गर्मी के कारण हुई मौत के मामलों की जानकारी देने में विलंब पर किए सवालों का तत्काल कोई जवाब नहीं मिला है.

ये भी पढ़ें– दुनिया के सबसे ताकतवर शख्स को हुई गंभीर बीमारी, मशीन के सहारे ले रहा आराम, व्हाइट हाउस का खुलासा

मेक्सिको सिटी:  मेक्सिको में भयंकर गर्मी ने मौत का तांडव मचा दिया है. आलम यह है कि लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गए हैं, क्योंकि लू का खतरा बढ़ गया है. मेक्सिको में भीषण गर्मी से इस साल अभी तक कम से कम 112 लोगों की मौत हो चुकी है, जो 2022 की तुलना में तीन गुना अधिक है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी. यह रिपोर्ट ऐसे समय में आई है, जब हाल ही में राष्ट्रपति ने दावा किया था कि कुछ पत्रकारों ने गर्मी के संबंध में जानकारी बढ़ा-चढ़ाकर पेश की है.

ये भी पढ़ें– अंतरिक्ष से आ रहे इंडिया गेट जितना बड़े 3 एस्टेरॉइड, पृथ्वी को हो सकता है खतरा

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार देर रात जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, पिछले दो सप्ताह में गर्मी से मौत के मामले काफी बढ़ गए हैं. इस साल अभी तक गर्मी से हुई मौत के मामले 2022 की तुलना में करीब तीन गुना अधिक हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय आम तौर पर हर सप्ताह गर्मी से मौत के मामलों पर एक रिपोर्ट जारी करता है, लेकिन इस बार रिपोर्ट देर से जारी की गई. स्वास्थ्य मंत्रालय से गर्मी के कारण हुई मौत के मामलों की जानकारी देने में विलंब पर किए सवालों का तत्काल कोई जवाब नहीं मिला है.

ये भी पढ़ें– Pakistan News: पैसों के लिए छटपटा रहा पाकिस्तान, IMF की ‘भीख’ के लिए 6 दिन में शहबाज ने किए 4 कॉल, अब तक कितनी शर्तें पूरी?

रिपोर्ट के अनुसार, 18-24 जून में मौत के सबसे अधिक 69 मामले सामने आए। हाल के सप्ताहों में मेक्सिको के कुछ हिस्सों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार तक पहुंच गया था. 11 से 17 जून के बीच देश में गर्मी से मौत के 31 मामले सामने आए. इस साल अभी लू लगने और पानी की कमी के कारण उत्तरी सीमावर्ती राज्य नुएवो लियोन में सबसे अधिक लोगों की मौत हुई है.

गौरतलब है कि राष्ट्रपति एंद्रेस मैनुएल लोपेज ओब्रादोर ने पिछले सप्ताह दावा किया था कि गर्मी से मौत के मामलों से जुड़ी खबरें झूठी हैं और यह उनके प्रशासन के खिलाफ मीडिया के अभियान का हिस्सा है. लोपेज ओब्रादोर ने कहा था , ‘पीत पत्रकारिता का यह चलन चिंताजनक है…’.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top