Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.
Stocks in Focus Today : आज यानी 22 मई 2024 को कुछ शेयर (stocks in news) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (stocks to watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में HDFC Bank, RIL, ONGC, Paytm, JK Tyre, IRCON, BHEL, Sobha, Deepak Nitrite, PI Industries, Ramco Systems, Grasim Industries, Sun Pharma, Power Grid Corporation, Nykaa, Ashoka Buildcon, Dhanlaxmi Bank, Gland Pharma, Jubilant FoodWorks, Minda Corporation, Petronet LNG, Torrent Power जैसे शेयर शामिल हैं.
ये भी पढ़ें– Go Digit IPO: बढ़ गया गो डिजिट का GMP, ऐसे ऑनलाइन चेक करें IPO का अलॉटमेंट स्टेटस
Paytm, Nykaa के नतीजे आज
आज 22 मई 2024 को Paytm, Nykaa के तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगे. इनके अलावा Grasim Industries, Sun Pharma, Power Grid Corporation, Ashoka Buildcon, Dhanlaxmi Bank, GE Power India, Gland Pharma, HEG, Jubilant FoodWorks, Minda Corporation और Torrent Power के भी नतीजे आज आएंगे.
HDFC Bank
निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने खुले बाजार सौदे के माध्यम से प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज में अपनी पूरी 3.20 फीसदी हिस्सेदारी 150 करोड़ रुपये में बेच दी. बीएसई के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, एचडीएफसी बैंक ने 12,94,326 शेयर बेचे. यह प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज में 3.20 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. शेयर को औसतन 1,160.15 रुपये के भाव पर बेचा गया. निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड ने प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज में 148 करोड़ रुपये में 12.78 लाख शेयर यानी 3.16 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी.
RIL
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाइजर के विनिर्माण के लिए टेक्नोलॉजी लेने को लेकर नॉर्वे की नेल एएसए के साथ समझौता किया है. इलेक्ट्रोलाइजर का उपयोग हरित हाइड्रोजन के उत्पादन के लिए किया जाता है. नॉर्वे की कंपनी ने बयान में कहा कि नेल हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाइजर एएस के साथ समझौता रिलायंस को भारत में नेल के अल्कलाइन इलेक्ट्रोलाइजर के लिए एक विशिष्ट लाइसेंस प्रदान करता है.
ONGC
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ओएनजीसी का बीते वित्त वर्ष की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही का मुनाफा 19 गुना होकर 9869 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.। इससे पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को एक बड़ा एकमुश्त प्रावधान करना पड़ा था, जिससे उसका मुनाफा कम रहा था. कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में मुनाफा 528 करोड़ रुपये रहा था. परिचालन आय 4.6 फीसदी घटकर 34,637 करोड़ रुपये रही.
ये भी पढ़ें– Opening Bell: सेंसेक्स-निफ्टी के कामकाज की कमजोर शुरुआत, कोल इंडिया के शेयर में तेजी, नेस्ले का स्टॉक गिरा
IRCON
सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग एवं निर्माण कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड का मार्च, 2024 तिमाही में मुनाफा 15.1 फीसदी बढ़कर 285.68 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले की समान तिमाही में उसने 248.18 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का मुनाफा 21.5 फीसदी बढ़कर 930 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2022-23 में यह 765 करोड़ रुपये था.
BHEL
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (बीएचईएल) का मुनाफा मार्च तिमाही में 25 फीसदी से अधिक गिरकर 489.6 करोड़ रुपये पर आ गया. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 658.02 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 7794.11 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 7411.64 करोड़ रुपये था. इस दौरान कंपनी की कुल आय सालाना आधार पर 8,338.61 करोड़ रुपये से मामूली बढ़कर 8,416.84 करोड़ रुपये हो गई.