आईआरसीटीसी माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए किफायती पैकेज लेकर आया है. इसके तहत कई शहरों से ट्रेन चलेगी. जिसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है. 30 मई को भगवान भोले की नगरी वाराणसी से ट्रेन चलेगी.
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के तमाम लोग वैष्णो देवी के दर्शन का मन बना रहे हैं लेकिन ट्रेनों में रिजर्वेशन नहीं मिलने मन मसोट कर रहे जा रहे हैं. इन लोगों के लिए अच्छी खबर है. आईआरसीटीसी माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए किफायती पैकेज लेकर आया है. इसके तहत कई शहरों से ट्रेन चलेगी. बुकिंग शुरू हो चुकी है. 30 मई को भगवान भोले की नगरी वाराणसी से ट्रेन चलेगी.
ये भी पढ़ें– 1 जून से बदल जाएंगे ट्रैफिक, बैंक से जुड़े नियम, गैस सिलेंडर की कीमतें होंगी तय
आईआरसीटीसी वैष्णो देवी के लिए चार रात और पांच दिनों का टूर पैकेज लांच किया है. इसमें एसी श्रेणी से आना-जाना होगा. यानी इस भीषणा गर्मी में आपको सफर में गर्मी का अहसास नहीं होगा. पैकेज में नाश्ता, लंच डिनर, लोकल ट्रांसपोर्ट और होटल में रुकना शामिल है. पैकेज के तहत 30 मई को वाराणसी से ट्रेन रवाना होगी.
ये है ट्रेन का शेड्यूल
ट्रेन दोपहर 12.40 बजे बनारस से रवाना होगी. इसके बाद जौनपुर 1.36 बजे, सुल्तानपुर 2.50 बजे, लखनऊ 5.35 बजे और शाहजहांपुर 8.25 बजे पहुंचेगी. इन स्टेशनों पर शहरों और आसपास रहने वाले लोग सवार हो सकते हैं. ट्रेन अगले दिन सुबह 10.50 बजे जम्मू पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें– पूरे दिन भी चलेंगे, फिर भी नहीं आएगा हजारों का Bill! आज ही घर ले आएं ये 2 टन के 5 स्टार रेटिंग वाले AC
बस का सफर भी एसी से
जम्मू से एसी बसों द्वारा कटरा पहुंचेगे. वहां पर होटल में रुकना और दिनभर कटरा व आसपास भ्रमण कर सकते हैं. तीसरे दिन सुबह ब्रेकफास्ट करके माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए सफर शुरू करेंगे और दर्शन कर रात में होटल वापस आ जाएंगे. यहां पर डिनर होगा. चौथे दिन सुबह नाश्ते के बाद जम्मू के लिए रवाना हो जाएंगे. यहां से दोपहर में 2 बजे ट्रेन चलेगी और अगले दिन उन्हीं स्टेशन होते हुए वराणसी पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें– किसान भाइयों! गेंहू की तरह धान की सीधी बुआई वाला पूसा का बीज बोएं और 6000 रुपये का लाभ पाएं
पैकेज पर एक नजर
पैकेज के तहत अगर आप होटल के एक कमरे में तीन लोग शेयर करते हैं तो किराया 8650 रुपये है. यह किराया औसतन रोजाना 1730 रुपये है. अगर आप दो लोग रूम शेयर करना चाह रहे हैं तो 9810 रुपये किराया और अकेले रूम में रुकने के लिए 15320 रुपये का पैकेज लेना होगा.