All for Joomla All for Webmasters
टेक

अब आप की आवाज में बात करेगा AI, Truecaller ला रहा है ये नया फीचर

truecaller

Truecaller AI Voice Assistant: मान लिजिए की आप बैठ कर टी.वी. देख रहे है, या कुछ जरूरी काम कर रहे है. तभी आपके दूर रखे मोबाइल पर रिंगटोन बजता है, तो आप सामान्यतौर पर अभी तक क्या करते थे. आप अपना काम छोड़ कर फोन तक जाते है और बात करने के लिए फोन उठाते है.

ये भी पढ़ें– Spotify का बदला लुक! कंपनी ने लॉन्च किया नया फॉन्ट, जानें इसके फायदे

लेकिन क्या आप को पता है अब आपको फोन उठाने के जरूरत नहीं  है. अब ये काम Truecaller का नया AI फीचर कर देगा वो भी आप की आवाज में. हां आपने सही सुना Truecaller और Microsoft के एक दूसरे के साथ मिलकर एक ऐसे AI फीचर पर काम कर रहे है जो किसी भी व्यक्ति का फोन का जवाब उसके आवाज में देगा.

क्या है Truecaller ये नया AI फीचर?

Truecaller अपने यूजर्स के  को अपना AI वर्जन बनाने की सुविधा देने की तैयारी कर रहा है. इसमे यूजर्स अपने AI वर्जन में अपनी रियल आवाज को जोड़ सकेंगे, इससे कॉल आने पर AI  एक दम  यूजर्स की आवज में बात करेगा. Truecalle फर्जी कॉल और स्पैम कॉल आदि को पहचानने के लिए जाना जाता है. नए एआई वॉयस असिस्टेंट के लिए Truecaller और Microsoft Azure AI Speech के साथ काम कर रहा है.

ये भी पढ़ें– पूरे 84 दिन तक FREE में चलाएं Netflix, पाएं Unlimited 5G डेटा और कॉल्स करने का मौका

Truecaller पहले से दे रहा AI वॉयस असिस्टेंट

आपको जानकारी के लिए बता दे कि Truecaller पहले से ही AI वॉयस असिस्टेंट का फीचर दे रहा है.Truecaller अपने इस वॉयस असिस्टेंट की सुविधा 2022 से दे रहा है. लेकिन अभी इसे कुछ ही देशों में लॉन्च किया गया है.Truecaller का यह फीचर  इनकमिंग कॉल की पहचान करता है और लोगों को कॉल की जानकारी देता है. यूजर्स चाहें तो अपनी जगह एआई असिस्टेंट को इजाजत दे सकते हैं कि वो उनकी जगह कॉलर से बात करे.

भारत में भी जल्द होगा लॉन्च

Truecaller  ने अभी तक अपने इस फीचर को भारत में लॉन्च नहीं किया है. लेकिन कंपनी के जानकारी के अनुसार इसे जल्द भारत समेत दुनिया के और अन्य  देशों में लॉन्च करेगा.

ये भी पढ़ें– Free मिलेगा Netflix, Amazon Prime और Disney+ Hotstar, ये हैं Jio के धमाकेदार Prepaid Plans

अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी जगह एआई असिस्टेंट आपकी रियल आवाज में कॉलर से बात करें तो इसके लिए ट्रूकॉलर का पेड सब्सक्रिप्शन लेना होगा. यह फीचर फ्री में नहीं मिलेगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top