All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

आधार कार्ड में फ्री अपडेट कराने के लिए बचे हैं कम दिन, जानें कैसे उठा सकते हैं फायदा

Aadhaar Card

Free Aadhaar Update Date Extended: सरकार ने आधार कार्ड में मुफ्त अपडेट करने के लिए कम समय बचा है। UIDAI ने आधार कार्ड में फ्री अपडेशन की तारीख 14 मार्च से आगे बढ़ाकर 14 जून 2024 कर दिया था।

ये भी पढ़ें– EPF पासबुक में कैसे चेक करें बैलेंस, यहां जानें- क्या है स्टेप-बाय-स्टेप प्रासेस?

फ्री अपडेशन करन की सर्विस माईआधार पोर्टल (myAadhaar Portal) पर मिलेगी। UIDAI चाहता है कि लोग अपने आधार के डॉक्यूमेंट को अपडेट कर दें। फ्री आधार अपडेट की सुविधा सिर्फ ऑनलाइन अपडेट पर ही मिलेगा। आधार केंद्र में जाकर आधार अपडेट करने पर आपको लगने वाला चार्ज देना होगा।

आधार की कहां होती है जरूरत

बैंक में अकाउंट खुलवाने, सरकारी स्कीम का फायदा उठाने, सिम कार्ड खरीदने, घर खरीदने जैसे सभी पैसे से जुड़े कामों के लिए आधार जरूरी बन गया है। ऐसे में अगर समय समय पर आधार कार्ड को अपडेट नहीं किया जाता है तो कई काम अटक सकते हैं। कई बार गलत जानकारी से भी लोग फायदा नहीं उठा सकते।

आधार में ये जानकारी कर सकते हैं अपडेट

आधार सेंटर में जाकर या फिर खुद से ऑनलाइन आधार को अपडेट करा सकते हैं। आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए ग्राहकों को अपना डेमोग्राफिक डेटा, एड्रेस, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर आदि जैसे जरूरी जानकारी देनी होगी। आधार की कई सारी डेमोग्राफिक डेटा को खुद से ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं लेकिन कई ऐसी चीजे भी हैं।

ये भी पढ़ें– SBI Mutual Fund ने लॉन्च किया पहला एक्टिव ऑटो फंड, क्या आपको इसमें निवेश करना चाहिए?

जिनके लिए आपको आधार सेंटर ही जाना पड़ेगा। जैसे Iris या फिर बायोमिट्रिक डेटा को अपडेट कराने के लिए आधार सेंटर जाना पड़ता है।

ऑनलाइन फ्री में इस तरह आधार करें अपडेट

1 – इसके लिए आप सबसे UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें।

2 – इसके बाद आपको आधार अपडेट के विकल्प को चुनना होगा।

3 – उदाहरण के तौर पर आपको पता अपडेट करने के लिए अपडेट एड्रेस के विकल्प को चुनना होगा।

4 – आगे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करके ओटीपी को यहां दर्ज करना होगा।

5 – इसके बाद Documents Update के विकल्प को चुनना होगा।

6 – आगे आपको आधार से जुड़े डिटेल्स दिखाई देगा।

7 – सभी डिटेल्स को वेरिफाई करें और फिर एड्रेस अपडेट करने के मांग गए डॉक्यूमेंट्स को अपलोड कर दें।

ये भी पढ़ें– Train Ticket होगी 100% कंफर्म! कीमत का 25 परसेंट देकर कर सकेंगे सीट लॉक; जानिए कैसे

8 – इसके बाद आधार अपडेट की प्रक्रिया को स्वीकार कर लें।

9 – इसके बाद आपके बाद 14 नंबर का अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) नंबर मिल जाएगा।

10 – इसके जरिए आप आधार अपडेट की प्रक्रिया को ट्रैक कर सकते हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top