Health Insurance: जल्द ही सभी हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम को अस्पतालों और इंश्योरेंस कंपनियों द्वारा सिंगल विंडो नेशनल हेल्थ क्लेम एक्सचेंज यानी एनएचसीएक्स (NHCX) के माध्यम से प्रोसेस किया जाएगा.
नई दिल्ली. हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) के क्लेम के लिए अब आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. जल्द ही सभी हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम को अस्पतालों और इंश्योरेंस कंपनियों द्वारा सिंगल विंडो नेशनल हेल्थ क्लेम एक्सचेंज यानी एनएचसीएक्स (NHCX) के माध्यम से प्रोसेस किया जाएगा. इससे आपके क्लेम निपटान प्रोसेस तेज से हो सकेगी.
ये भी पढ़ें– HDFC Bank के ग्राहक ध्यान दें! इतने वक्त तक Net Banking से लेकर UPI तक कुछ नहीं चलेगा, पहले से निपटा लें अपने काम
स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि नेशनल हेल्थ अथॉरिटी यानी एनएचए (NHA) द्वारा विकसित एनएचसीएक्स तैयार है और फिलहाल इसका ट्रायल चल रहा है. सूत्रों ने कहा, “लॉन्च के समय से ही पोर्टल पूरे भारत में उपलब्ध होने की संभावना है. सरकार ने शुरुआत में लगभग 50 इंश्योरेंस कंपनियों और 250 अस्पतालों को इससे जोड़ा है और धीरे-धीरे अधिक अस्पताल और इंश्योरेस प्रोवाइडर इसमें शामिल होंगे.”
ये भी पढ़ें– इनकम टैक्स में बिना लिखित परीक्षा के पाएं नौकरी, बस चाहिए ये योग्यता
इंश्योरेंस कंपनियों और अस्पतालों के प्रतिनिधियों के साथ वर्कशॉप्स और मीटिंग
एनएचए ने एनएचसीएक्स पोर्टल तैयार करने से पहले तमाम इंश्योरेंस कंपनियों और अस्पतालों के प्रतिनिधियों के साथ वर्कशॉप्स और मीटिंग की. इसके बाद एनएचसीएक्स पोर्टल को तैयार किया गया है.
ये भी पढ़ें– आधार कार्ड में फ्री अपडेट कराने के लिए बचे हैं कम दिन, जानें कैसे उठा सकते हैं फायदा
सिंगल प्लेटफॉर्म के जरिए हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम
इंश्योरेंस कंपनियों के पास अलग-अलग पोर्टल हैं, जिससे अस्पतालों, मरीजों और दूसरे पार्टियों के लिए क्लेम का निपटान करना बोझिल हो जाता है. ऐसे में सरकार का एनएचसीएक्स शुरू हो जाएगा तो एक सिंगल प्लेटफॉर्म के जरिए हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम प्रोसेस होंगे. अस्पताल और इंश्योरेंस कंपनियां इसी प्लेटफॉर्म पर चेक करेंगी और इससे क्लेम के प्रोसेस में तेजी आएगी.