All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Google Pay का नया फीचर, बैंक अकाउंट से बिना पैसे कटे हो जाएगी पेमेंट, यूजर्स की आई मौज

google_pay

Google Pay का नया फीचर आ गया है। इसकी मदद से पेमेंट करने में काफी आसानी मिलने वाली है। क्योंकि यूजर्स को 3 नए फीचर्स मिलने वाले हैं। इसमें सबसे शानदार फीचर ‘Buy Now Pay Later’ का है। क्योंकि यूजर्स को बैंक अकाउंट से बिना पैसे कटवाए ही पेमेंट करने का ऑप्शन दिया जाता है। ये काफी कमाल का फीचर है।

ये भी पढ़ें– Free Dish लगा रही सरकारी कंपनी, बिना रिचार्ज देखें टीवी चैनल, ऐसे करें अप्लाई

Google Pay की तरफ से दी गई जानकारी की मानें तो आपको ये आराम से इस्तेमाल करना होगा। यानी आप जब पेमेंट करेंगे तो तुरंत पैसे नहीं देने होंगे। इसके लिए आप Installment ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं। यानी आप धीरे धीरे पेमेंट करेंगे। यानी ये फीचर एक प्रकार से आपके लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करेगा। कई लोगों के लिए ये फीचर काफी कमाल का ऑप्शन साबित होने वाला है।

ये भी पढ़ें– LIC Dhanvriddhi Plan: LIC ने बंद की धन वृद्धि पॉलिसी, जानें- क्या हैं पॉलिसी सरेंडर करने के नियम?

Chrome पर भी इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते-

साथ ही Google Pay की तरफ से अन्य फीचर को ऐड किया गया है। इसमें Chrome और Android पर Autofill इनेबल किया जाता है। यानी आप फिंगप्रिंट, फेस स्कैन या पिन का इस्तेमाल करके डिटेल ऑटो फिल कर पाएंगे। इसके बाद आपके लिए पेमेंट करना काफी आसान हो जाएगा। एक बार ये फीचर इनेबल करने के बाद आपसे ज्यादा सिक्योरिटी सवाल नहीं किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें– ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने आरटीओ नहीं जाना पड़ेगा, एक जून से लागू होंगे बड़े बदलाव

Google Wallet-Google की तरफ से कुछ समय पहले ही Wallet ऐप को लाया गया था। ये एक डिजिटल वॉलेट है जिसका काफी लोग इस्तेमाल कर रहे हैं। इसमें आप सारी कार्ड डिटेल ऐड कर सकते हैं। एक बार ऐसा करने के बाद आपको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। इसे आप पेमेंट ऐप के साथ कनेक्ट भी कर सकते हैं और इसके बाद आपके लिए पेमेंट करना भी काफी आसान हो जाएगा। ये ऐप ऐसे लोगों के लिए काफी कमाल की साबित होने वाली है जो पेमेंट ऐप पर काफी ध्यान देते हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top