All for Joomla All for Webmasters
खेल

T20 World Cup: भारत-पाकिस्तान मैच का एक टिकट 16 लाख से महंगा, IPL के पूर्व चेयरमैन ने लगा दी ICC की क्लास

टी20 वर्ल्ड कप में भारत अपने अभियान का आगाज 5 जून को करेगा. इसके बाद 9 जून को भारत और पाकिस्तान का मैच होगा, जिसका इंतजार पूरी दुनिया के क्रिकेटफैंस करते हैं.

नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. अगले महीने की पहली तारीख आते ही यह टूर्नामेंट शुरू हो जाएग. भारत अपने अभियान का आगाज आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को करेगा. इसके बाद 9 जून को भारत और पाकिस्तान का मैच होगा, जिसका इंतजार पूरी दुनिया के क्रिकेटफैंस करते हैं. इस मैच के टिकट की कीमत 16.60 लाख रुपए को भी पार कर गई है, जिससे कई क्रिकेटफैन बेहद नाराज हैं. आईपीएल के पहले चेयरमैन रहे ललित मोदी ने भी इसके लिए आईसीसी को लताड़ लगाई है.

ये भी पढ़ें:–  IPL 2024: विराट की उम्मीदों पर फिरा पानी, राजस्थान ने RCB को किया बाहर, क्वालीफायर 2 में SRH से मुकाबला

ललित मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ‘मैं यह जानकर हैरान हूं कि आईसीसी भारत-पाक मुकाबले के लिए डायमंड क्लब का एक टिकट 20 हजार डॉलर (करीब 16.60 लाख रुपए) में बेच रही है. अमेरिका में वर्ल्ड कप कराने की वजह क्रिकेट का विस्तार करना और नए-नए प्रशंसक बनाना है, ना कि गेट कलेक्शन से कमाई करना. यह क्रिकेट कतई नहीं है.’

ये भी पढ़ें:–  IPL 2024: KKR को फाइनल में पहुंचाने वाले 5 हीरो, स्टार्क ने वसूल कराई कीमत, श्रेयस की कप्तानी पारी

Lalit Modi X

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज एक दशक से ज्यादा समय से बंद है. इस कारण भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीमों का मुकाबला आईसीसी वर्ल्ड कप या एशिया कप जैसे टूर्नामेंट में ही होता है. और इसी कारण इन दोनों टीमों की भिड़ंत देखने को क्रिकेटफैन बेताब रहते हैं.

ये भी पढ़ें:–  टी20 वर्ल्ड कप जीतने की दावेदार ये 4 टीमें, टूर्नामेंट में साबित होंगी बेहद खतरनाक

टी20 वर्ल्ड कप के भारत-पाक मुकाबले के टिकट ब्लैक में बिकने के आरोप लगते रहे हैं. आरोप हैं कि ये टिकट तय कीमत से ज्यादा में बेचे जा रहे हैं. लेकिन आईसीसी ने ऐसे आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top