All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

कोटक महिंद्रा बैंक ने करोड़ों ग्राहकों को दिया झटका, सेविंग और सैलरी अकाउंट के बदले नियम

kotak_mahindra_bank

Kotak Mahindra Bank: कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने सैलरी और सेविंग अकाउंट से जुड़ी कई सर्विस में चार्जेस को रिवाइज कर दिया है। ये चार्जेस सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस, फ्री ट्रांजेक्शन लिमिट, एटीएम ट्रांजेक्शन लिमिट, स्टैंडिंग इंस्ट्रक्श फेलर लिमिट और चेकबुक लिमिट के चार्जेस को अपडेट कर दिया है। ये रिवीजन बैंक जनरल शेड्यूल और चार्जेस की सामान्य लिस्ट का हिस्सा है। इन सभी रिवाइज चार्जेस की जानकारी कोटक महिंद्रा बैंक ने अपनी वेबसाइट पर दी है।

कोटक बैंक ने इन चार्जेस को कर दिया है रिवाइज

ये भी पढ़ें– बिना Voter ID Card भी कर सकते हैं मतदान, फटाक से डाउनलोड करें ये App, फिर देखें कमाल

औसत बैलेंस अमाउंट के बदले नियम

रोजाना सेविंग अकाउंट (Everyday Saving Account)

मेट्रो और शहरी: ₹20,000 से घटाकर ₹15,000

सेमी अर्बन: ₹10,000 से घटाकर ₹5,000

ग्रामीण: ₹5,000 से घटाकर ₹2,500।

संकल्प सेविंग अकाउंट:

सेमी अर्बन और ग्रामीण: ₹2,500 रहता है।

फ्री कैश ट्रांजेक्शन की लिमिट:

दैनिक सेविंग अकाउंट, सैलरी अकाउंट, प्रो सेविंग, क्लासिक सेविंग अकाउंट

अब इसे 10 ट्रांजेक्शन या ₹5 लाख से घटाकर हर महीने 5 फ्री ट्रांजेक्शन या ₹2 लाख तक सीमित कर दिया गया है।

प्रिवी नियॉन/मैक्सिमा प्रोग्राम: अब 7 फ्री ट्रांजेक्शन या 5 लाख रुपये तक सीमित।

सोलो सेविंग अकाउंट: 2 ट्रांजेक्शन या ₹1 लाख से घटाकर 1 फ्री ट्रांजेक्शन या ₹10,000 प्रति माह कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें– एक ही जगह मिलेगा सभी कंपनियों का हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम, सरकार ला रही है नया पोर्टल, जल्दी मिलेगा इलाज का पैसा

एटीएम ट्रांजेक्शन लिमिट:

रोजमर्रा की बचत, क्लासिक बचत, प्रो बचत, ऐस बचत और प्रिवी प्रोग्राम:

कोटक एटीएम: प्रति माह 7 फ्री ट्रांजेक्शन।

अन्य बैंक एटीएम: प्रति माह 7 फ्री ट्रांजेक्शन।

कोटक और अन्य बैंक एटीएम के लिए ज्वाइंट रूप से हर महीने अधिकतम 30 फ्री ट्रांजेक्शन।

दैनिक वेतन और एज सैलरी अकाउंट (Edge Salary Account):

कोटक एटीएम: प्रति माह 10 फ्री ट्रांजेक्शन।

अन्य बैंक एटीएम: कोई बदलाव नहीं, अनलिमिटेड फ्री ट्रांजेक्शन।

ये भी पढ़ें– HDFC Bank के ग्राहक ध्यान दें! इतने वक्त तक Net Banking से लेकर UPI तक कुछ नहीं चलेगा, पहले से निपटा लें अपने काम

ट्रांजेक्शन फेलर फीस:

सभी सेविंग और वेतन योजनाओं के लिए प्रति उदाहरण ₹200 का एक नया शुल्क शुरू किया गया है।

चेक बुक लिमिट:

सिंगल सेविंग अकाउंट: सालाना 25 फ्री चेक बुक पेजों की संख्या सालाना घटाकर 5 कर दी है।

ट्रांजेक्शन चार्ज

फंड ट्रांसफर (आईएमपीएस/एनईएफटी/आरटीजीएस): प्रति माह 5 फ्री ट्रांजेक्शन के बाद चार्ज लगेगा।

ट्रांजेक्शन फेल चार्ज:

डेबिट कार्ड/एटीएम उपयोग चार्ज: बैलेंस कम होने से ट्रांजेक्शन फेल होने पर प्रति ट्रांजेक्शन ₹20 से बढ़ाकर ₹25 कर दिया गया।

ईसीएस/चेक जारी और फिर रिटर्न :

शुल्क ₹150 से बढ़ाकर ₹250 कर दिया गया है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top