All for Joomla All for Webmasters
समाचार

देश के अलग-अलग हिस्सों में पड़ रही भीषण गर्मी से बढ़ी बिजली मांग, 236.59 गीगावाट पर पहुंची

TEMP

Electric Demand Surge: देश के अलग-अलग हिस्सों में भीषण गर्मी की वजह से बिजली मांग में काफी अधिक बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इस मौसम की सबसे अधिक मांग 236.59 गीगावाट पर पहुंच गई.

ये भी पढ़ेंWeather Update: गर्मी ने खराब किया दिमाग, 49 डिग्री पहुंचा पारा; वोटिंग के दिन मिलेगी राहत? जानें मौसम का हाल

Electric Demand Surge: देश के विभिन्न हिस्सों में पड़ रही भीषण गर्मी की वजह से बिजली की अधिकतम मांग बृहस्पतिवार को 236.59 गीगावाट पर पहुंच गई जो इस मौसम में सबसे अधिक है.

गर्मी से राहत के लिए घरों एवं दफ्तरों में एयर कंडीशनर और कूलर का इस्तेमाल बढ़ने से बिजली की खपत बढ़ रही है.

बिजली मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, बिजली की अधिकतम मांग या दिन में सबसे अधिक आपूर्ति बृहस्पतिवार को 236.59 गीगावाट दर्ज की गई, जो इस साल गर्मी के मौसम में सबसे अधिक है.

इससे पहले बुधवार यानी 22 मई को बिजली की अधिकतम मांग इस सत्र में 235.06 गीगावाट के उच्च स्तर पर पहुंच गई थी.

अब तक का सर्वाधिक बिजली खपत रिकॉर्ड सितंबर, 2023 में 243.27 गीगावाट का है. लेकिन इस साल पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए यह रिकॉर्ड टूटने की संभावना है. बिजली मंत्रालय ने इस साल गर्मी में बिजली की अधिकतम मांग 260 गीगावाट तक पहुंचने का अनुमान जताया है.

इस महीने की शुरुआत में, बिजली मंत्रालय ने मई के लिए दिन के समय 235 गीगावाट और शाम के समय 225 गीगावाट की बिजली मांग रहने का अनुमान जताया था.

ये भी पढ़ें दुनिया पर छाया ‘Made In India’ स्मार्टफोन्स का जादू! बना डाला नया रिकॉर्ड

वहीं, जून के महीने में बिजली की खपत दिन में 240 गीगावाट और शाम के समय 235 गीगावाट रहने का अनुमान है.

आंकड़ों से पता चलता है कि अप्रैल, 2024 में गर्मी का मौसम शुरू होने के बीच अधिकतम बिजली की मांग 224.18 गीगावाट थी. वहीं मार्च में यह 221.82 गीगावाट, फरवरी में 222.16 गीगावाट और जनवरी में 223.51 गीगावाट रही थी.

मई के दौरान अधिकतम आपूर्ति छह मई को 233 गीगावाट और 21 मई को 233.80 गीगावाट तक पहुंच गई. पिछले साल मई में यह 221.42 गीगावाट दर्ज की गई थी.

पिछले सप्ताह 18 मई को बिजली की अधिकतम आपूर्ति 229.57 गीगावाट तक पहुंच गई, जबकि 15, 16 और 17 मई को यह लगभग 226 गीगावाट थी. चार मई को अधिकतम आपूर्ति 229.77 गीगावाट और 20 मई को 228.71 गीगावाट थी.

उद्योग विशेषज्ञों का मानना है कि बिजली की मांग सितंबर 2023 में दर्ज 243.27 गीगावाट के सर्वकालिक उच्च स्तर को पार करने की दिशा में जा सकती है.

ये भी पढ़ें– चुनाव आयोग को सुप्रीम कोर्ट से राहत, मतदान का डेटा जारी करने को लेकर निर्देश देने से इनकार

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) का अनुमान है कि भारत में इस साल अधिक गर्मी और अधिक लू वाले दिन देखने को मिलेंगे. इसके लिए जिम्मेदार अल नीनो की स्थिति मई तक जारी रहने का अनुमान जताया गया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top