High-Profile Divorce: गूगल के को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन की पत्नी निकोल शेनेहन टेस्ला मोटर्स के सीईओ एलन मस्क के साथ रिलेशनशिप में थीं. ब्रिन को जब इसका पता चला तो दोनों की शादी टूट गई. शेनेहन को डिवोर्स के एवज में करोड़ों रुपये का मुआवजा मिला था.
वॉशिंगटन/न्यूयॉर्क. दुनिया में कई हाई-प्रोफाइल शादियां सुर्खियों में रही हैं. कुछ शाही अंदाज तो कुछ असीमित खर्च के लिए चर्चा में रहीं. इसके साथ ही डिवोर्स के कुछ मामलों ने भी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है. गूगल के को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन और उनकी पत्नी निकोल शेनेहन की शादी जितनी चर्चा में रही थी, उससे कहीं ज्यादा चर्चित दोनों का डिवोर्स रहा. शेनेहन को सर्गेई ब्रिन से मुआवजे के तौर पर करोड़ रुपये मिले थे. अब सवाल यह उठता है कि सर्गेई ब्रिन और निकोल शेनेहन का रिश्ता टूटा क्यों? इसके पीछे टेस्ला मोटर्स के CEO एलन मस्क का बड़ा हाथ था. शेनेहन ने अपने पति ब्रिन को एक दिन बताया कि उन्होंने मस्क के साथ शारीरिक संबंध बनाए हैं. शेनेहन द्वारा यह खुलासा किए जाने के महज दो सप्ताह बाद ही ब्रिन के साथ उनका रिश्ता टूट गया था.
एलन मस्क गूगल को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन के परिचितों में से एक थे. ब्रिन की पत्नी (अब तलाकशुदा) निकोल शेनेहन ने जन्मदिन की पार्टी दी थी. इस पार्टी में ब्रिन के पुराने दोस्त मस्क भी पहुंचे थे. दिसंबर 2021 में मियामी में एक प्राइवेट पार्टी के दौरान एक बार फिर से शेनेहन और मस्क की मुलाकात हुई थी. ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ की रिपोर्ट के अुनसार, मियामी की उस पार्टी में मस्क और शेनेहन कई घंटों के लिए गायब हो गए थे. इसके बाद शेनेहन ने पति ब्रिन को बताया कि उनका मस्क के साथ फिजिकल रिलेशन है. बता दें कि मियामी पार्टी के दो सप्ताह बाद ही ब्रिन और शेनेहन एक-दूसरे से अलग हो गए थे. ब्रिन ने इसके बाद डिवोर्स के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी. ब्रिन और शेनेहन के बीच पिछले साल कानूनी तौर पर तलाक हो गया.
ये भी पढ़ें– Pillars Of Light: जापान के आकाश में दिखीं रहस्यमयी पिलर लाइटें, क्या एलियंस से कनेक्शन?
जब पति ब्रिन नजरअंदाज करने लगीं शेनेहन
कोरोना संक्रमण के दौरान दुनिया के तमाम देशों में लॉकडाउन लगाने पड़े थे. इसमें आम से लेकर खास तक सबको कोरोना गाइडलाइन का पालन करना पड़ रहा था. अमेरिका भी इसका अपवाद नहीं था. कोरोना लॉकडाउन के दौरान ब्रिन और शेनेहन को भी चुनौतियों का सामना करना पड़ा था. लॉकडाउन समाप्त होने के बाद शेनेहन का ब्रिन के बिना कहीं भी आने जाने का सिलसिला काफी बढ़ गया था. बता दें कि पेश से वकील शेनेहन ने साल 2011 में टेक इनवेस्टर क्रैंज को डेट करने लगी थीं. इसके बाद अगस्त 2014 में दोनों ने शादी कर ली. विवह के 27 दिन बाद ही यह संबंध टूट गया था.
ये भी पढ़ें– ICC Arrest Warrant: आईसीसी पर भड़के इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू, हमास ने भी साधा निशाना
सर्गेई ब्रिन से दूसरी शादी
क्रैंज ने शेनेहन और ब्रिन के बीच बातचीत के टेक्स्ट को पढ़ लिया था. इसके बाद दोनों के संबंधों में खटास पैदा हो गई. क्रैंज ने शादी के महज 27 दिन बाद ही कोर्ट में धोखाधड़ी का दावा करते हुए केस फाइल कर दिया. बाद में शेनेहन ने खुद को नुकसान पहुंचाने की धमकी दे डाली. क्रैंज को शेनेहन की जिद के सामने झुकना पड़ा और उन्होंने सामान्य डिवोर्स का केस फाइल कर दिया. इसके साथ ही दोनों एक दूसरे से अलग हो गए. ब्रिन और शेनेहन ने साल 2018 में शादी कर ली, लेकिन साल 2021 में शेनेहन टेस्ला चीफ एलन मस्क के साथ रिलेशनशिप में आ गईं और ब्रिन के साथ उनका रिश्ता टूट गया.