All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

डग…डग चलने वाली Royal Enfied के हैं दीवाने? भारत में गदर काटने की तैयारी में ये 3 बाइक

royal-enfield

Royal Enfield Upcoming Motorcycles: लोगों की बीच रॉयल इनफील्ज की Classic 350 मोटरसाइकिल काफी लोकप्रिय है. कंपनी अपने फैंस के लिए कुछ और नई मोटरसाइकिल लाने की तैयारी कर रही है. ये नई मोटरसाइकिल 350cc, 350cc और 650cc सेगमेंट में आ सकती हैं.

भारत में Royal Enfield हमेशा से लोगों की पहली पसंद रही है. खासकर पहाड़ों में घूमने के शौकीन लोगों के लिए रॉयल इनफिल्ड की मोटरसाइकिल खासा पसंद की जाती है. कुछ लोग अपनी बाइक खरीद कर तो कुछ इसे किराए पर लेकर पहाड़ों में घूमने जाते हैं. लोगों की बीच रॉयल इनफील्ज की क्लासिक 350 मोटरसाइकिल काफी लोकप्रिय है. ज्यादातर लोग यह बाइक खरीदना पसंद करते हैं. इसे कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल में से एक माना जाता है. 

ये भी पढ़ें –  भारतीय कंपनी का तगड़ा प्‍लान! 3 साल में लांच करेगी 23 कार, इसमें 6 तो एसयूवी होंगी, खर्च होंगे 37000 करोड़

अब कंपनी अपने फैंस के लिए कुछ और नई मोटरसाइकिल लाने की तैयारी कर रही है. ये नई मोटरसाइकिल 350cc, 350cc और 650cc सेगमेंट में आ सकती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ने नई मोटरसाइकिल साल 2024 के अंत में मार्केट में एंट्री कर सकती हैं. आइए आपको Royal Enfield की अपकमिंग मोटरसाइकिल के बारे में बताते हैं. 

ये भी पढ़ें –  TVS iQube का सबसे सस्ता वैरिएंट हुआ लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगा 70 KM, एडवांस फीचर्स से है लैस

1. Guerrilla 450 

Royal Enfield अपनी एक नई मोटरसाइकिल मार्केट में लाने पर विचार कर रही है, जिसका नाम Guerrilla 450 है. उम्मीद की जा रही है कि इसे 2024 के अंत या 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है. इसे Triumph Speed 400 जैसी बाइक के कॉम्पीटीटर के तौर पर उतारा जा सकता है. रॉयल इनफील्ड की Guerrilla 450 में 17 इंच के अलॉय व्हील मिल सकते हैं. 

2. Classic 650 Twin

रॉयल इनफील्ड की इस Classic 650 Twin में 648cc का पैरलल ट्विन इंजन मिल सकता है. यह इंजन 47bhp की मैक्सिमम पावर पर 52Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा. इस मोटरसाइकिल को Interceptor 650 और Super Meteor 650 के बीच में रखा जा सकता है. 

ये भी पढ़ें –  BMW X3 xDrive20d M Sport का शेडो एडिशन लॉन्च; 1600L का बूट स्पेस, जानें कीमत

3. Bullet 650

इनके अलावा कंपनी जो तीसरी मोटरसाइकिल मार्केट में लाने की तैयरी कर रही है उसका नाम Royal Enfield Bullet 650 है. Royal Enfield Bullet 350 को लोगों ने खूब पसंद किया और यह मोटरसाइकिल खूब बिकी. इसी को देखते हुए कंपनी अब बुलेट 650 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इस अपकमिंग मोटरसाइकिल में 648cc का पैरलल ट्विन इंजर मिल सकता है. यह इंजन 47bhp की पावर पर 52Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top