All for Joomla All for Webmasters
वायरल

Train Ka Video: रिजर्वेशन के बावजूद स्लीपर क्लास में यात्रियों का बुरा हाल, जनरल कोच भी हुआ फेल

Train Ka Video: भारतीय रेलवे के स्लीपर कोच में जनरल कोच जैसी भीड़ का एक वीडियो वायरल हो गई. कोच का ये हाल देखकर लोगों ने अपना माथा पकड़ लिया.

Train Ka Video: सोशल मीडिया पर आपने रेलवे से जुड़े कई सारे वीडियो देखे होंगे. कभी पेंट्री का खराब खाना मिलने का वीडियो तो कभी टीटी से हुई लड़ाई का वीडियो अक्सर सुर्खियों में आता रहता है. इस बार फिर से भारतीय रेलवे की खराब स्थिति की झलक इस वायरल वीडियो में दिख रही है. यह वीडियो सूर्यनगरी सुपरफास्ट ट्रेन का है, जिसके रिजर्व कोच का ये हाल देखकर लोगों ने अपना माथा पकड़ लिया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो आग की तरह फैल रहा है.

ये भी पढ़ेंBride Groom Video: गोल-गोल घुमाया फिर दूल्हे को लेकर भाग गई घोड़ी, मुंह देखते रह गए बाराती | देखें वीडियो

ट्रेन का हाल देखकर लोग हैरान रह गए

वायरल हो रहा वीडियो 12479 सूर्यनगरी सुपरफास्ट ट्रेन का है. इसके रिजर्व कोच की हालत देखकर लोग भारतीय रेलवे के इंतजामों पर सवाल खड़े कर रहे हैं. ये एक्सप्रेस ट्रेन अहम्दाबाद से सुबह के 3.50 पर छूटी थी, जिसमें कोच के अंदर की हालत देखकर लोगों का दिल दहल गया. यह रिजर्व कोच की हालत है तो जनरल कोच के बारे में कल्पना कर पाना भी मुश्किल है. भारतीय रेलवे में बढ़ती भीड़ की समस्या आज की नहीं है. सालों से इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, मगर स्थिति में कुछ सुधार देखने को नहीं मिला, बल्कि ऐसे वीडियो के नंबर लगातार बढ़ते जा रहे है. स्थिति इतनी खराब है कि ऐसी के 3 क्लास में भी यात्री बिना टिकट घुसकर प्रीमियम कोच को जनरल कोच की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं.

देखिए यह वीडियो

वीडियो देखकर लोगों ने क्या कहा

ये वीडियो X पर वायरल हुआ. वीडियो को अपलोड करने वाले अकाउंट @mumbaimatterz ने कैप्शन में लिखा- “भारतीय रेलवे यात्रियों के लिए “शून्य प्रतीक्षा सूची” की ओर तेजी से बढ़ रही है. आज सुबह 3:50 बजे अहमदाबाद से रवाना हुई 12479 सूर्यनगरी “सुपर फास्ट” एक्सप्रेस के “आरक्षित” कोच के अंदर का दृश्य.” वीडियो को 1 लाख बार देखा जा चुका है. कई लोगों ने इस पर लाइक और कमेंट्स भी किए हैं.

ये भी पढ़ें– Animal Attack Video: खाना देने गई महिला पर सांड ने कर दिया अटैक, आगे जो हुआ अंदर तक हिल जाओगे | देखें वीडियो

रेलवे की तरफ से आई प्रतिक्रिया

वैस्टर्न रेलवे ने इस वीडियो पर जवाब दिया कि “यह हमारे संज्ञान में आने के बाद, वडोदरा, सूरत और वापी स्टेशनों पर आरपीएफ कर्मचारियों की मदद से प्रतीक्षा सूची वाले यात्रियों को 12479 जोधपुर – मुंबई सूर्यनगरी एक्सप्रेस के आरक्षित कोच से हटा दिया गया. यात्रियों की सुविधा के लिए और इस गर्मी के मौसम में भारी भीड़ को कम करने के लिए भारतीय रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इसके अलावा, ट्रेनों में भीड़भाड़ कम करने के लिए पश्चिम रेलवे स्टाफ द्वारा दैनिक आधार पर नियमित जांच की जा रही है. यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाने के लिए इन ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनों की सुविधाओं का लाभ उठाएं.”

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top