All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Post Office की इस स्‍कीम में कीजिए सिर्फ ₹3,00,000 का निवेश…₹1,34,984 तो सिर्फ ब्‍याज से कमा लेंगे

post_office

Post Office FD: अगर आप अपने इन्‍वेस्‍टमेंट को लेकर किसी तरह का रिस्‍क नहीं लेना चाहते और इस पर कम समय में मोटा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो पोस्‍ट ऑफिस में ऐसी कई स्‍कीम्‍स हैं, जो आपके लिए मददगार हो सकती हैं. Post Office Time Deposit भी इनमें से एक है. इसे आमतौर पर लोग पोस्‍ट ऑफिस एफडी कहते हैं. 

ये भी पढ़ें– ₹25000 की सैलरी वाले भी बन सकते हैं करोड़पति, बस फॉलो करना होगा इन्वेस्टमेंट का ये हिट फॉर्मूला

FD के ऑप्‍शन वैसे तो आपको बैंक में भी मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप 5 साल के लिए एफडी कराना चाहते हैं तो पोस्‍ट ऑफिस में आपको अच्‍छा ब्‍याज मिल जाएगा. मौजूदा समय में पोस्‍ट ऑफिस की 5 साल की एफडी पर 7.5% के हिसाब से ब्‍याज मिल रहा है. इसके अलावा 5 साल की एफडी में आपको इनकम टैक्‍स एक्‍ट 80C के तहत टैक्‍स बेनिफिट भी मिलता है. आइए आपको बताते हैं कि पोस्‍ट ऑफिस एफडी में ₹1,00,000, ₹2,00,000 और ₹3,00,000 की एफडी कराने पर ब्‍याज से कितना पैसा बनेगा.

 ₹3,00,000 की एफडी कराने पर

पोस्‍ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्‍कीम में अगर आप  ₹3,00,000 का निवेश करते हैं तो आपको 7.5 फीसदी ब्‍याज दर के हिसाब से ₹1,34,984 सिर्फ ब्‍याज से मिल जाएंगे. ऐसे में मैच्‍योरिटी पर आपको कुल ₹4,34,984 मिलेंगे.

 ₹2,00,000 की एफडी कराने पर

वहीं अगर आप पोस्‍ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्‍कीम में ₹2,00,000 का निवेश करते हैं तो आपको 7.5 फीसदी ब्‍याज दर के हिसाब से ₹89,990 ब्‍याज से मिलेंगे. ऐसे में मैच्‍योरिटी पर आपको कुल ₹2,89,990  मिलेंगे.

ये भी पढ़ें– SBI Mutual Fund ने लॉन्च किया पहला एक्टिव ऑटो फंड, क्या आपको इसमें निवेश करना चाहिए?

 ₹1,00,000 की एफडी कराने पर

₹1,00,000 ऐसी रकम है जो अक्‍सर लोग एफडी में निवेश करते हैं. अगर आप भी इतनी ही रकम को निवेश करते हैं तो 7.5 फीसदी ब्‍याज दर के हिसाब से आपको ₹44,995 ब्‍याज से मिलेंगे. ऐसे में मैच्‍योरिटी पर आपको कुल ₹1,44,995  मिलेंगे.

एक्‍सटेंशन का भी ऑप्‍शन

आप चाहें तो पोस्‍ट ऑफिस एफडी को एक्‍सटेंड करवाकर अपने फायदे को और बढ़ा सकते हैं. पोस्‍ट ऑफिस की 1 साल की एफडी को मैच्‍योरिटी की तारीख से 6 महीने के भीतर एक्‍सटेंड कराया जा सकता है, 2 साल की एफडी को मैच्‍योरिटी पीरियड के 12 महीने के अंदर और 3 व 5 साल की एफडी के एक्‍सटेंशन के लिए मैच्‍योरिटी पीरियड के 18 महीने के अंदर पोस्‍ट ऑफिस को सूचित करना होगा.

ये भी पढ़ें– Mutual Funds Investment: म्यूचुअल फंड में किस फंड के माध्यम से लंबे समय में कमा सकते हैं अच्छा रिटर्न, जानिए यहां

इसके अलावा आप अकाउंट ओपन करते समय भी मैच्‍योरिटी के बाद अकाउंट एक्‍सटेंशन की रिक्‍वेस्‍ट कर सकते हैं. परिपक्वता के दिन संबंधित टीडी खाते पर लागू ब्याज दर एक्‍सटेंडेड पीरियड पर लागू होगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top