All for Joomla All for Webmasters
टेक

WhatsApp Feature: क्या आपको पता है व्हाट्सएप का ये शानदार फीचर, गलती से डिलीट फोटो भी कर सकते हैं रिकवर

whatsapp

टेक्नोलॉजी डेस्क, इंदौर। WhatsApp एक ऐसा लोकप्रिय मैसेजिंग एप्लिकेशन है, जिसका उपयोग अधिकांश ऑनलाइन यूजर्स चेटिंग के साथ-साथ फोटो, वीडियो शेयर करने के लिए करते हैं।

ये भी पढ़ें– Airtel Family Postpaid Plans 2024: एक प्लान में चलेगा 5 लोगों का मोबाइल खर्च, एयरटेल के फैमिली प्लान में Prime Video, Netflix और Hotstar फ्री

कई बार WhatsApp पर गलती से हम फोटो डिलीट कर देते हैं। ऐसे में हम आपको WhatsApp के एक ऐसे शानदार फीचर के बारे में बता रहे हैं, जिससे आप डिलीट फोटो को भी फिर से वापस प्राप्त कर सकते हैं। WhatsApp के ये नया फीचर आपके लिए बेहद काम का हो सकता है।

ऐसे रिकवर करें डिलीट मैसेज

WhatsApp ने अपने Delete for me फीचर में बदलाव किया है। पहले यदि हम WhatsApp पर कोई फोटो Delete for me कर देते थे तो उसे रिकवर नहीं कर पाते थे, लेकिन नए फीचर में यूजर्स डिलीट किए गए मैसेज को Undo के जरिए रिकवर कर सकते हैं। हालांकि डिलीट किया गया फोटो तय समय से ही वापस ला सकते हैं, क्योंकि Undo ऑप्शन कुछ सेकंड के लिए ही एक्टिव रहता है।

ये भी पढ़ें– अब आप की आवाज में बात करेगा AI, Truecaller ला रहा है ये नया फीचर

WhatsApp Web का लॉकिंग फीचर

इसके अलावा WhatsApp वेब से लिंक्ड डिवाइस पर भी चैट को लॉक करने का फीचर दिया है। WABetainfo वेबसाइट ने बताया है कि गूगल Play Store पर मौजूद WhatsApp beta for Android 2.24.11.9 update से भी इस चैट लॉक वाले इस शानदार फीचर का पता लगा था। यह फीचर यूजर्स की प्राइवेट चैट को सिक्योर करने में मदद करता है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top