All for Joomla All for Webmasters
बिहार

Bihar Train Late : उमस भरी गर्मी में बिहार जानी वाली ट्रेनें 10 घंटे लेट, सोशल मीडिया पर फूटा यात्रियों का गुस्सा

उमस भरी गर्मी में ट्रेनें लेट चल रही हैं। इसको लेकर यात्रियों का गुस्सा सोशल मीडिया पर फूटा। 01044 लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन के नौ घंटे लेट होने के कारण 01043 समस्तीपुर से मुंबई के लिए 19 घंटे देर हो गई। 12408 14673 04973 चार घंटे विलंब हो गई। इस बीच एक यात्री ने 02563 को निर्धारित समय पर चलाने की मांग की है।

ये भी पढ़ें– Indian RuPay Service: खत्‍म हुई मालदीव की अकड़! दोस्‍ती बढ़ाने के ल‍िए लॉन्‍च करेगा भारत का RuPay कार्ड; मंत्री ने भी लगाई थी गुहार

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Bihar Train Late 01044 लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन के नौ घंटे लेट होने के कारण 01043 समस्तीपुर से मुंबई के लिए 19 घंटे देर हो गई। उसी तरह देहरादून से मुजफ्फरपुर आने वाली सप्ताहिकी स्पेशल ट्रेन के देरी से पहुंचने के कारण मुजफ्फरपुर से 10 घंटे बाद देहरादून के लिए चली।

ये भी पढ़ें–: Business Idea: कम पैसे लगाकर शुरू करें कैटरिंग का बिजनेस, होगी अंधाधुंध कमाई

शनिवार की सुबह नौ बजे खुलने वाली यह ट्रेन शाम साढ़े सात बजे रवाना हुई। इसके साथ 04073 स्पेशल ट्रेन 11 घंटे, 15706, 04060, 02563 तीन घंटे देर होगी। वहीं, 12408, 14673, 04973 चार घंटे विलंब हो गई। ट्रेन लेट होने से कई यात्रियों ने इंटरनेट मीडिया पर रेलवे के आला अधिकारियों से शिकायत की है।

यात्री अख्तर खान ने 02563 को निर्धारित समय पर चलाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि गर्मी के कारण बच्चे, बुजुर्ग सब परेशान हैं। ट्रेन को स्टेशन पर अधिक देर तक न रोका जाए। इसके साथ अन्य कई ट्रेनों के भी घंटों लेट पहुंचने से उमस भरी गर्मी में यात्री हलकान रहे।

ये भी पढ़ें– चुनाव बाद भी गेहूं की कीमत पर बनी रहेगी राहत! सरकारी खरीद पिछले साल से आगे निकली

ट्रेन से भारी मात्रा में शराब बरामद

Bihar News In Hindi सिवान में रेलवे सुरक्षा बल ने शनिवार को आनंद बिहार से सहरसा को जाने वाली 15280 पुरबिया एक्सप्रेस के एसी कोच में रखे लावारिस पिट्ठू बैग एवं ट्राली बैग से भारी मात्रा में शराब बरामद किया। आरपीएफ निरीक्षक राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जंक्शन की निगरानी की जा रही थी।

इसी क्रम में गाड़ी संख्या 15280 में संलग्न कोच संख्या बी-4 में जब जांच की गई तो कोच के दरवाजे के पास पिट्ठू बैग, ट्राली बैग तथा झोले में लावारिस हालत में रखी हुई विदेशी शराब बरामद की।

ये भी पढ़ें– Google ने Flipkart में खरीदी हिस्सेदारी, जानिए इससे कैसे होगा दोनों कंपनियों को फायदा

बैग एवं झोले से 154 बोतल शराब बरामद की गई। बरामद शराब की कीमत लगभग 48 हजार 290 रुपए है। उन्होंने बताया कि अग्रिम कार्रवाई के लिए बरामद शराब को जीआरपी को सुपुर्द कर दिया गया।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top