All for Joomla All for Webmasters
हरियाणा

Haryana News: बिजली निगम काट रहा उपभोक्ताओं की जेब, जान लीजिए क्या कहता है बीआर-5 नियम?

power

अगर आपका बिल भी खर्च बिजली से ज्यादा आ रहा है तो ये खबर आपके लिए ही है। दरअसल बिजली निगम ने उपभोक्ताओं को बिना बताए ही नए नियम के तहत जेब काटनी शुरू कर दी है। अगर आपका बिल ज्यादा आया और आपने बिल भर भी दिया। लेकिन जब आपको पता लगेगा तो निगम में शिकायत करने पर भी आपकी अतिरिक्त राशि को वापस नहीं किया जाएगा।

ये भी पढ़ें– Post Office की इस स्‍कीम में कीजिए सिर्फ ₹3,00,000 का निवेश…₹1,34,984 तो सिर्फ ब्‍याज से कमा लेंगे

सुरेश मेहरा, भिवानी। बिजली निगम (Electricity Corporation) ने उपभोक्ताओं के साथ बड़ा खेला किया है। बिजली निगम ने नया नियम बनाकर चुपके से उपभोक्ताओं की जेब काटनी शुरू कर दी है। बिजली निगम ने गलती से आपको कुछ बिल आपकी यूनिट से ज्यादा थमा दिए या आपका मीटर जंप कर गया।

इससे आपका बिल ज्यादा राशि का आएगा। आपने इस तरह के बिल भर भी दिए। आपको पता चलने पर निगम में शिकायत की तो आपको आपका ही रुपया वापस नहीं मिलेगा।

नए नियम के तहत आपको जब आपने शिकायत की है उस अंतिम बिल की राशि ही वापस मिल सकेगी। आपने चाहे कितनी ही बड़ी राशि जमा करवाई हो वह आपको नहीं मिलेगी। नए नियम से पहले आप अपना रुपया वापस ले सकते थे।

ये भी पढ़ें– ₹25000 की सैलरी वाले भी बन सकते हैं करोड़पति, बस फॉलो करना होगा इन्वेस्टमेंट का ये हिट फॉर्मूला

ये है बीआर-5 नियम

बिजली बिल रिवीजन होता है। रीडिंग गलत हैं तो ठीक करवा सकते हैं। आपका कोई केस कोर्ट में है तो कोर्ट के आदेशों की पालना इस नियम के तहत ही होती है।

ये भी पढ़ें– Mutual Funds Investment: म्यूचुअल फंड में किस फंड के माध्यम से लंबे समय में कमा सकते हैं अच्छा रिटर्न, जानिए यहां

कैसे उपभोक्ता का बिल ज्यादा

  • मीटर रीडिंग लेने वाली एजेंसी की लापरवाही के कारण।
  • कई माह तक औसत बिल देना।
  • बाद में अचानक रीडिंग का बल देना।
  • किसी फाल्ट की वजह से मीटर की डिस्पले बंद हो जाना।
  • मीटर की डिस्पले ठीक होने के बाद एक साथ मीटर रीडिंग का बिल देना।
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top