All for Joomla All for Webmasters
धर्म

Masik Shivratri 2024: मासिक शिवरात्रि पर इन उपायों से महादेव होंगे प्रसन्न, रिश्तों में आएगी मिठास

हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर मासिक शिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। इस बार मासिक शिवरात्रि 04 जून को मनाई जाएगी। मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती की उपासना करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है और जीवन सदैव सुखमय रहता है। ज्योतिष शास्त्र में मासिक शिवरात्रि के विशेष उपायों का उल्लेख किया गया है।

ये भी पढ़ें– ₹25000 की सैलरी वाले भी बन सकते हैं करोड़पति, बस फॉलो करना होगा इन्वेस्टमेंट का ये हिट फॉर्मूला

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Masik Shivratri 2024 Upay: मासिक शिवरात्रि का पर्व भगवान शिव और मां पार्वती को समर्पित है। हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर मासिक शिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। इस बार मासिक शिवरात्रि 04 जून को मनाई जाएगी। मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती की उपासना करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है और जीवन सदैव सुखमय रहता है। ज्योतिष शास्त्र में मासिक शिवरात्रि के विशेष उपायों का उल्लेख किया गया है। मान्यता है कि इन उपायों को करने से भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है और वैवाहिक जीवन सदैव खुशहाल रहता है। आइए जानते हैं मासिक शिवरात्रि के दिन किए जाने वाले उपायों के बारे में।

ये भी पढ़ें– Post Office की इस स्‍कीम में कीजिए सिर्फ ₹3,00,000 का निवेश…₹1,34,984 तो सिर्फ ब्‍याज से कमा लेंगे

मासिक शिवरात्रि के उपाय (Masik Shivratri Upay)

  • अगर आपके वैवाहिक जीवन में कोई परेशानी आ रही है, तो ऐसे में मासिक शिवरात्रि के दिन पंचामृत से भगवान शिव का अभिषेक करें। इसके बाद पंचाक्षरी मंत्र ‘ॐ नमः शिवाय’ के साथ ‘ऊँ भ्रां भ्रीं भ्रौं स: राहवे नम:’ मंत्र का जाप करें। ऐसा माना जाता है कि इस उपाय को करने से जातक का वैवाहिक जीवन सदैव खुशहाल रहता है और पति-पत्नी के रिश्ते मधुर होते हैं।
  • इसके अलावा सभी तरह के रोग को दूर करने के लिए मासिक शिवरात्रि पर भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा करें और सच्चे मन से शिव स्तोत्र का पाठ करें। मान्यता है कि इस स्तोत्र का पाठ करने से जातक को सभी बीमारियों से छुटकारा मिलता है।
  • यदि आप परिवार में लड़ाई-झगडे की समस्या का सामना कर रहे हैं, तो मासिक शिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा करने के बाद शीशम के पेड़ के सामने जीवन में सुख-शांति की प्रार्थना करें। मान्यता है कि ऐसा करने से घर में सुख-शांति का वास होता है और गृह क्लेश की समस्या से मुक्ति मिलती है।

ये भी पढ़ें– Post Office की इस स्‍कीम में कीजिए सिर्फ ₹3,00,000 का निवेश…₹1,34,984 तो सिर्फ ब्‍याज से कमा लेंगे

मासिक शिवरात्रि 2024 डेट और शुभ मुहूर्त (Masik Shivratri 2024 Date and Shubh Muhurat)

पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 04 जून को रात 10 बजकर 01 मिनट पर होगी और वहीं अगले दिन यानी 05 जून को रात्रि 07 बजकर 54 मिनट पर समापन होगा। ऐसे में 04 जून को मासिक शिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top