All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

कई बैंकों ने बदल दिए अपने क्रेडिट कार्ड रूल, इस्तेमाल करने से पहले जरूर जान लें नियम

credit_card

फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के समाप्त होते हीमई महीनें में कई बैंकों ने अपने क्रेडिट कार्ड चार्ज समेत कई नियमों में बदलाव किए हैं. ऐसे में आप बदले गए नियमों के बारे में जरूर जान लेना चाहिए. इस महीने अपने क्रेडिट कार्ड नियमों में परिवर्तन करने वाले बैंकों में बैंक ऑफ बड़ौदा , यस बैंक ,आईडीबीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक शामिल है.

ये भी पढ़ें:- LPG Price After Election: क्या चुनाव बाद बढ़ जाएंगे LPG सिलेंडर के दाम, 4 जून को आ रहा रिजल्ट

Bank of Baroda- Bobcard One Co-Branded

बैंक ऑफ बडौदा ने अपने BOBCARD One co-branded क्रेडिट कार्ड पर ब्याज दर और लेट पेमेंट फीस को बढ़ा दिया है. बैंक की ओर से बदले गए नियम 26 जून 2024 से प्रभावी होंगे. वन वेबसाइट के अनुसार, “जब तक आप क्रेडिट लिमिट के भीतर BOBCARD वन को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, और देय तिथि तक पूरा बकाया चुकाते हैं, तब तक कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा. हालांकि, पेमेंट में देरी या लिमिट से ज्यादा अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करेंगे तो चार्ज वसूला जाएगा.

Swiggy HDFC Credit Card

इसके अलावा दिग्गज निजी बैंक एचडीएफसी ने स्विगी एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड में अब एक शानदार कैशबैक दे रहा है. बैंक ने कार्ड की इस्तेमाल होने के बाद यह फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें:- Google Chrome यूजर्स ध्यान दें ! सरकार ने जारी किया अलर्ट, फटाफट करें ये काम नहीं तो चोरी हो सकता है डेटा

स्विगी एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए बदले गए नियम 21 जून 2024 से प्रभावी होंगे. कैशबैक स्विगी ऐप पर नहीं दिखाई देगा. यह 21 जून से क्रेडिट कार्ड अकाउंट पर दिखाई देगा .

IDFC First Bank

वहीं, IDFC First Bank ने कहा कि वह क्रेडिट कार्ड का यूटिलिटी बिल 20,000 से अधिक होने पर वह 1 फीसदी चार्ज के साथ जीएसटी भी जोड़ेगा. कंपनी ने बताया कि फर्स्ट प्राइवेट क्रेडिट कार्ड, एलआईसी क्लासिक क्रेडिट कार्ड और एलआईसी सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड पर यह नियम नहीं लागू होता है. हालांकि यूटिलिटी बिल 20 हजार से अधिक होने पर 1 प्रतिशत चार्ज और 18 फीसदी जीएसटी जोड़ा जाएगा.

ये भी पढ़ें:- Banking Fraud: ठगने की नई रणनीति अपना रहे जालसाज, एपीके के जरिए बैंक खातों में कर रहे सेंधमारी; बरतें सावधानी

Yes Bank

यस बैंक ने ‘प्राइवेट’ क्रेडिट कार्ड को छोड़कर अपने सभी क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव किया है. बैंक की ओर से बदले गए नियम केवल क्रेडिट कार्ड की फ्यूल कैटेगरी को प्रभावित करते हैं. इसके अलावा यूटिलिटी ट्रांजेक्शन के लिए अब अधिक चार्ज देना होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top