All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Potato Price Rise: एक माह में 7 फीसदी चढ़े आलू के दाम, चेन्नई में 50 रुपये के पार, जानें- क्यों बढ़ रहे हैं रेट?

Potato Price Rise: एक साल में आलू के रेट लगभग 40 फीसदी चढ़े हैं. माना जा रहा है कि आलू की पैदावार घटने से भावों में बढ़ोतरी हो रही है. इस समय सबसे महंगा आलू चेन्नई में बिक रहा है.

ये भी पढ़ें:- Weather Update: दिल्ली में कूलर-AC फेल, जारी रहेंगे लू के थपेड़े, बिहार-झारखंड में बारिश की फुहारें, मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट

Potato Price Latest Update:आलू के बढ़ते हउए दाम अब आम आदमी की परेशानी बढ़ाने लगे हैं. बीते एक साल में आलू के भाव 40 फीसदी बढ़े हैं. कई राज्यों में फसल खराब होने की वजह से भाव बढ़ रहे हैं. आलू कारोबारियों के मुताबिक, आलू के दामों में बढ़ोतरी आगे भी जारी रह सकती है. आलू के थोक भावों में उछाल आने से परेशानी बढ़ती जा रही है.

1 अप्रैल 2024 से 25 मई 2024 तक आलू के थोक दाम 25 फीसदी से अधिक बढ़े हैं. कीमतों में उछाल की वजह से गर्मियों के दौरान खपत बढ़ने की तुलना में कोल्ड स्टोरेज से आलू बाजारों में नहीं पहुंच पा रहा है.

आलू कारोबारियों का अनुमान है कि आलू के दाम में फिलहाल किसी भी तरह की राहत के कोई संकेत नहीं मिल रहे हैं. कुछ कारोबारियों का कहना है कि दिवाली से पहले किसी भी तरह की राहत के संकेत नहीं मिल रहे हैं.

सामान्य तौर पर कोल्ड स्टोर से जुलाई-अगस्त में आलू की निकासी होती है. लेकिन, इस साल यह अनुमान है कि इसके पहले ही जरूरत पड़ती दिख रही है. हालांकि, नवंबर से पहले आलू की कीमतों में किसी भी तरह के गिरावट का अनुमान नहीं है.

ये भी पढ़ें:- Weather Update: दिल्ली में जारी रहेगा लू का प्रकोप, UP-बिहार में खूब तपेगी धरती, IMD का रेड अलर्ट

एक महीने में सात फीसदी बढ़े दाम

कंज्यूमर अफेयर्स मिनिस्ट्री की वेबसाइट पर जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, ए क साल में आलू की कीमतों में 40% तक बढ़त दर्ज की गई है. फिलहाल रीटेल में आलू औसत रूप से 30 रुपये प्रति किलो के भाव पर बिक रहा है. बीते एक महीने में आलू की कीमतों में 7 फीसदी तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

कारोबारियों के मुताबिक, उत्तरप्रदेश और पश्चिम बंगाल में आलू की फसल काफी अधिक खराब हो गई, जिसकी वजह से आलू के दाम बढ़े है. इस साल कुल 59 मिलियन टन आलू उत्पादन का अनुमान है. वहीं, पिछले 60.14 मिलियन टन आलू का अनुमान था. आलू के दाम बढ़ने से सरकार के महंगाई के आंकड़ों में भी इसका असर जरूर दिखेगा.

चेन्नई में आलू के रेट 50 रुपये के पार

एक साल पहले औसत रूप से आलू की कीमत 20.82 प्रति किलो थी. अब 29.80 प्रति किलो पर पहुंच गई है. अगर शहर की बात करें तो देश में इस समय सबसे महंगा आलू चेन्नई में बिक कर रहा है. चेन्नई में आलू की कीमतें 50 रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गई है.

ये भी पढ़ें:- Cyclone Remal Live: पीएम मोदी ने चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ को लेकर की अहम बैठक, 8 लाख बांग्लादेशियों को कंक्रीट के घरों में पहुंचाया गया

दिल्ली में इस समय एक किलो आलू के दाम 25 रुपये, मुंबई में 30 रुपये प्रति किलो, कोलकाता में 29 रुपये प्रति किलो और रांची में 27 रुपये प्रति किलो के भाव पर बिक रहा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top