All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

US Storm: अमेरिका में तूफान ने मचाई तबाही, 15 की मौत, लाखों लोग बिना बिजली के रहने को मजबूर

US Storm News: तूफान की वजह से कई मकान और व्यवसायिक प्रतिष्ठान पूरी तरह से तबाह हो गए और कई इलाकों में पेड़ एवं बिजली के खंभे भी उखड़ गए. 

US News: मध्य अमेरिका के टेक्सास, ओक्लाहोमा और अर्कांसस में आए शक्तिशाली तूफान ने बड़ी तबाही मचाई है. दो बच्चों सहित कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई जबकि कई मकान तबाह हो गए और हजारों लोगों को बिना बिजली के रहने के लिए मजबूर होना पड़ा.

ये भी पढ़ें– Iran: रईसी की मौत को लेकर ब्रिटेन में मचा बवाल, आमने-सामने आए दो गुट और फिर…

अधिकारियों ने बताया कि ओक्लाहोमा सीमा के समीप टेक्सास की कुक काउंटी में कई लोगों के मारे जाने की सूचना प्राप्त हुई, जहां शनिवार रात को आए तूफान ने एक ग्रामीण इलाके में भारी तबाही मचाई.

‘यहां सिर्फ मलबे का ढेर बचा है’
ओक्लाहोमा में तूफान से काफी नुकसान हुआ. यहां एक विवाह समारोह में आए मेहमान तूफान की वजह से घायल हो गये. कुक काउंटी के शेरिफ रे सैप्पिंगटन ने कहा, ‘यहां सिर्फ मलबे का ढेर बचा है. भारी तबाही हुई है.’

ये भी पढ़ें– गूगल फाउंडर की बीवी को लेकर गुम हो गए थे एलन मस्‍क, सारी रात होती रही तलाश, फिर क्या हुआ जो टूट गई शादी

शेरिफ ने बताया कि मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं, जिनकी उम्र दो और पांच वर्ष थी. उन्होंने बताया कि एक परिवार के तीन सदस्यों की भी तूफान से हुई तबाही में मौत हो गई.

तूफान की वजह से कई मकान और व्यवसायिक प्रतिष्ठान पूरी तरह से तबाह हो गए और कई इलाकों में पेड़ एवं बिजली के खंभे भी उखड़ गए. वैली व्यू के आस-पास के इलाके तूफान से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए.

ये भी पढ़ें– Indian RuPay Service: खत्‍म हुई मालदीव की अकड़! दोस्‍ती बढ़ाने के ल‍िए लॉन्‍च करेगा भारत का RuPay कार्ड; मंत्री ने भी लगाई थी गुहार

ट्रक अड्डे पर 60 से 80 लोग घायल
सैप्पिंगटन ने बताया कि ‘इंटरस्टेट 35’ पर ‘एपी ट्रैवल सेंटर’ नाम के एक ट्रक अड्डे पर 60 से 80 लोग घायल हो गए. उन्होंने बताया कि कई लोग शरण लेने के लिए वहां पहुंचे हुए थे.

बिजली समस्या से जुड़ी एक वेबसाइट के मुताबिक, टेक्सास से लेकर कंसास, मिसौरी, अर्कांसस, टेनिसी और केनटकी तक 4,70,000 से ज्यादा लोगों को बिना बिजली के रहने के लिए मजबूर होना पड़ा.

(इनपुट – एजेंसी)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top