All for Joomla All for Webmasters
टेक

WhatsApp Status पर शेयर कर सकेंगे लंबे-लंबे वॉयस नोट्स, जानिए कैसे काम करेगा ये फीचर

पिछले कुछ दिनों में, कई रिपोर्ट्स आई हैं कि WhatsApp अपने स्टेटस अपडेट फीचर में बदलाव करने की प्लानिंग बना रहा है. ये बदलाव मामूली नहीं हैं – पूरे इंटरफेस को बदलने से लेकर स्टेटस में कॉन्टेक्ट्स को गुप्त रूप से मेंशन करने तक, कई नई चीजें आने वाली हैं.

ये भी पढ़ें– WhatsApp की जबरदस्त सीक्रेट ट्रिक्स, कोई नहीं पढ़ पाएगा प्राइवेट चैट, तुरंत करें ट्राई

अब, WABetaInfo की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp एक नया फीचर ला रहा है, जिसके तहत यूजर अब स्टेटस अपडेट में ज्यादा लंबी वॉइस नोट्स डाल पाएंगे.

WhatsApp new feature

WABetaInfo के मुताबिक, एप्पल और एंड्रॉयड दोनों तरह के फोन इस्तेमाल करने वालों के लिए व्हाट्सऐप अपने स्टेटस फीचर को और बेहतर बना रहा है. अब यूजर्स स्टेटस पर 1 मिनट तक की लंबी वॉइस रिकॉर्डिंग शेयर कर सकते हैं. व्हाट्सएप के नए अपडेट को डाउनलोड करने वाले लोग अब अपने स्टेटस पर ज्यादा लंबे ऑडियो मैसेज शेयर कर सकते हैं, जिससे वो बिना किसी रुकावट के अपने विचार और कहानियां ज्यादा अच्छे से बता पाएंगे.

व्हाट्सएप पर ज्यादा लंबे वीडियो स्टेटस लगाने का फीचर काफी समय से लोगों को चाहिए था. अब इस अपडेट के साथ आप ज्यादा दिलचस्प और लंबी वीडियो क्लिप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं. ये खासकर उन वाक्यों या चीजों को बताने के लिए बहुत काम की है जिन्हें 30 सेकंड में दिखा पाना मुश्किल होता है.

ये भी पढ़ें– ₹25000 की सैलरी वाले भी बन सकते हैं करोड़पति, बस फॉलो करना होगा इन्वेस्टमेंट का ये हिट फॉर्मूला

कैसे काम करेगा ये फीचर

WABetaInfo नाम की वेबसाइट ने कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं जिनके मुताबिक वॉइस नोट रिकॉर्ड करने का तरीका बिलकुल चैट में वॉइस मैसेज भेजने जैसा ही होगा. आपको सिर्फ माइक के बटन को दबाकर रखना होगा और बोलना शुरू करना होगा. अगर आप गलती से रिकॉर्डिंग शुरू कर देते हैं तो आप उसे रद्द करने के लिए बटन को स्लाइड कर के हटा सकते हैं. जैसा कि बताया गया है, ये नया फीचर अभी सिर्फ कुछ ही लोगों को मिल पा रहा है जिनके पास वाट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन है. अगर आप एंड्रॉयड इस्तेमाल करते हैं तो ये अपडेट Google Play Store से मिल सकता है और iPhone यूजर्स इसे ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीद है कि आने वाले कुछ दिनों में ये नया फीचर सभी लोगों को मिल जाएगा.

WhatsApp Status features

व्हाट्सऐप सिर्फ लंबी वॉइस रिकॉर्डिंग ही नहीं ला रहा है, बल्कि वो ये भी करने देगा कि आप ये तय करें कि आपका स्टेटस कौन देख सकता है. जल्द ही आप ये चुन सकेंगे कि आपकी स्टेटस अपडेट को कौन-कौन लोग देखें.

ये भी पढ़ें– Post Office की इस स्‍कीम में कीजिए सिर्फ ₹3,00,000 का निवेश…₹1,34,984 तो सिर्फ ब्‍याज से कमा लेंगे

सीधे शब्दों में कहें तो आप ये कंट्रोल कर पाएंगे कि आपका स्टेटस किसे दिखेगा. और हां, अब आप अपने स्टेटस पर 1 मिनट तक की लंबी वीडियो भी लगा सकते हैं. पहले सिर्फ 30 सेकंड की वीडियो ही स्टेटस पर लग पाती थी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top