All for Joomla All for Webmasters
टेक

बदल जाएगा वॉट्सऐप चलाने का एक्सपीरियंस, जल्द ही लॉन्च होंगी पांच नई थीम, जानिए कैसे करेंगे सेट

WhatsApp new chat theme feature: मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप पर मैसेज भेजने का एक्सपीरियंस पूरी तरह से बदलने वाला है. वॉट्सऐप जल्द ही पांच नई चैट थीम लॉन्च करने जा रहा है. एक बार आधिकारिक तौर पर रोल आउट करने के बाद आपके चैट विंडो का लुक बदल जाएगा. इससे पहले लीक रिपोर्ट में नई थीम्स के स्क्रीनशॉट्स सामने आए हैं, जिसमें अलग-अलग कलर ऑप्शन और वॉलपेपर  गौरतलब है कि वॉट्सऐप समय-समय कई नए फीचर्स की टेस्टिंग करता है.

ये भी पढ़ें– आपकी आवाज में फोन उठाएगा AI असिस्टेंट, Truecaller का नया फीचर कैसे करेगा काम

WhatsApp new chat theme feature: iOs यूजर्स के लिए आएगी नई चैट थीम, सामने आया स्क्रीनशॉट

वॉट्सऐप लीक से जुड़ी वेबसाइट Wabetainfo के मुताबिक वॉट्सऐप की ये नई थीम वॉट्सऐप बीटा iOS 24.11.10.70 वर्जन के लिए होगी. इसके जरिए यूजर्स अपने चैट बबल का रंग बदल सकेंगे. इसके लिए कई ऑप्शन्स भी मिलेंगे. आपको बता दें कि अभी तक चैट बबल में गहरे हरे रंग की डीफॉल्ट थीम मिलती है. इस थीम से जुड़ा एक स्क्रीनशॉट भी सामने आया है.  फिलहाल ये फीचर टेस्टिंग स्टेज पर है. कुछ बीटा यूजर्स को ये थीम मिली है. जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा. 

WhatsApp new chat theme feature: ऐसे कर सकते हैं इस थीम का इस्तेमाल

लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक चैट थीम को बदलने के लिए डिफॉल्ट चैट थीम सेक्शन में आपको चैट थीम बदलने का ऑप्शन मिलेगा. इस सेक्शन में जाकर यूजर्स अपनी पसंद की थीम को चुन सकते हैं. वॉट्सऐप बीटा इन्फो के स्क्रीनशॉट में साफ देखा जा सकता है कि iOs के बीटा यूजर्स को डिफॉल्ट ग्रीन चैट थीम के अलावा पांच नए कलर ऑप्शन और वॉलपेपर दिए गए हैं. इनमें ब्लैक, ग्रीन, नीला और गुलाबी रंग शामिल है.  

ये भी पढ़ें– WhatsApp Status पर शेयर कर सकेंगे लंबे-लंबे वॉयस नोट्स, जानिए कैसे काम करेगा ये फीचर

वॉट्सऐप इसके अलावा भी कई अलग-अलग फीचर्स को टेस्ट कर रहा है.  चैट फिल्टर फीचर (Chat Filter) फीचर को पेश किया था. यह नया फीचर यूजर्स को किसी भी चैट को आसानी से ढूंढने की सुविधा देता था.

ये भी पढ़ें– गूगल ने दिया झटका! जून में Google Pay समेत ये सर्विस हो रही हैं बंद

इसके अलावा Wabetainfo ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ‘एंड्रॉइड 2.24.11.20 के लिए वॉट्सऐप बीटा: नया क्या है? वॉट्सऐप कम्युनिटी ग्रुप चैट में शेयर किए गए सभी मीडिया को देखने की सुविधा पर काम कर रहा है, और यह भविष्य के अपडेट में उपलब्ध होगा!’

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top