All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

ChatGPT 4o: AI के कारण भारत में खत्म हो जाएंगी ये 15 नौकरियां, सबसे पहले प्रभावित होगा यह सेक्टर

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के कारण लोगों की नौकरियां खतरे में पड़ सकती हैं। इस तरह की बातें लंबे समय से हो रही है। किसी एक्सपर्ट का कहना है कि ऐसा नहीं है। एआई टूल इंसानों की जगह नहीं ले सकते हैं। वहीं किसी अन्य का कहना है कि एआई इंसानों को रिप्लेस कर देंगे। 

ये भी पढ़ें:- Aadhaar PVC Card: बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के भी ऑर्डर कर सकते हैं आधार पीवीसी कार्ड, चेक करें प्रॉसेस

अब ओपनएआई के चैटटूल ChatGPT 4o ने बताया है कि भारत में आने वाले समय में कौन-कौन सी नौकरियां एआई की वजह से खतरे हैं या यूं कहें तो भारत में ऐसी कौन-कौन सी नौकरियां हैं जिनमें आने वाले समय में इंसानों की जरूरत नहीं होगी। 

एक एक्स यूजर ने एक लिस्ट शेयर की है जिसे ChatGPT 4o की मदद से तैयार किया गया है। ChatGPT 4o ने इस लिस्ट में उन नौकरियों के नाम दिए हैं जिन्हें एआई से रिप्लेस कर दिया जाएगा। ChatGPT 4o के मुताबिक पहली नौकरी डाटा एंट्री कलर्क की होगी जो एआई के कारण खत्म होगी।

ये भी पढ़ें:- UAN नंबर के बगैर SMS भेजकर जानें PF का फंड, एक फोन में आ जाएगी सारी डिटेल्स

एक्सपर्ट का मानना है कि डाटा एंट्री का काम एआई इंसानों के मुकाबले बेहतर और फास्ट कर सकता है। इसके अलावा टेली मार्केटर, कस्टमर केयर, मार्केट रिसर्च और कॉपी राइटर की नौकरी ChatGPT 4o खत्म कर देगा। इसके अलावा ग्राफिक्स डिजाइन की नौकरी भी ChatGPT 4o के कारण खतरे में है। ChatGPT 4o का यह भी कहना है कि न्यूज रिपोर्टर की जॉब भी एआई ले लेगा।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top