All for Joomla All for Webmasters
टेक

WhatsApp ने शुरू की अपने मेटा एआई चैटबॉट की टेस्टिंग, यहां जानें कैसे होगा खास

WhatsApp अपने कस्टमर्स के लिए नया अपडेट लेकर आया है। नई रिपोर्ट सामने आई है कि ऐप भारत में एआई-बेस्ड चैटबॉट मेटा एआई का टेस्टिंग शुरू कर दी है। रिपोर्ट की मानें तो कंपनी इस फीचर्स को iOS और Android बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध कराएगी। आने वाले समय में इसे अन्य यूजर्स के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा। आइये जानते हैं कि ये नया फीचर कैसे काम करेगा।

ये भी पढ़ें:- भ्रष्टाचारियों पर जारी रहेगा एक्शन; ED पर विपक्ष को PM मोदी ने डेटा दिखाकर दिया जवाब, कहा- अब उन्हें भी यकीन है कि…

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। WhatsApp अपने कस्टमर्स के लिए नए एआई-संचालित चैटबॉट मेटा एआई की टेस्टिंग कर रहा है। फिलहाल इसे अमेरिका में प्रतिबंधित परीक्षणों के शुरुआती चरण के बाद भारत में पेश किया जा रहा है।

मेटा भारत सहित कई देशों में वॉट्सऐप पर मेटा एआई चैटबॉट के लिए सीमित टेस्टिंग के एक दौर शुरू कर रहा है।आइये जानते हैं कि इसे कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है और यूजर्स को ये कैसे प्रभावित करेगा।

ये भी पढ़ें– Domestic Airfare Surge: उड़ानें कैंसिल होने, यात्रा के लिए मांग बढ़ने से हवाई किराये में 20 से 25% का उछाल

रिपोर्ट में मिली जानकारी

  • WABteaInfo की रिपोर्ट में बताया गया कि यह सुविधा iOS और Android बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है, जिन्होंने ऐप का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल किया जा सकता है।
  • मेटा एआई चैटबॉट को सर्च इंटरफेस से सीधे मेटा एआई के साथ यूजर की बातचीत को सुविधाजनक बनाने के लिए सुझावों और संकेतों को इंट्रीग्रेड करने के लिए डिजाइन किया गया है

ये भी पढ़ें– भारत आ रहे एलन मस्क, पीएम मोदी के साथ होगी मुलाकात, टेस्ला की एंट्री पर बनेगी बात

क्या है मेटा एआई चैटबॉट?

  • वॉट्सऐप फिलहाल कुछ देशों में कुछ यूजर्स के लिए सर्च बार के भीतर मेटा एआई इंट्रीग्रेशन को तैनात कर रहा है, जिन्होंने अपना ऐप अंग्रेजी में कॉन्फिगर किया है।
  • वहीं भारत में चुनिंदा यूजर्स के पास अब मेटा चैटबॉट तक आसान एक्सेस है, जिसके लिए आपको ऐप बार के भीतर सुविधाजनक रूप से स्थित एक ऑप्शनल एंट्री प्वाइंट का पता लगाने का मौका है।
  • सर्च बार में यूजर इनपुट को हमेशा निजी रखा जाता है और मेटा एआई को तब तक नहीं आता है जब तक कि मेटा एआई चैटबॉट को संकेत न दिया जाए।
  • मेटा एआई द्वारा खोज बार या मेटा एआई कॉन्वर्सेशन के माध्यम से अनुशंसित विषय लगातार आपकी इच्छा से जनरेट होते हैं।
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top