All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Weather Update: राजस्‍थान से लेकर बिहार तक गर्मी का सितम, जलने लगी दिल्‍ली, चुरू में पारा 50 पार

Weather Update: पूरा उत्‍तर भारत भीषण गर्मी और लू की चपेट में है. राजस्‍थान, हरियाणा के बाद अब दिल्‍ली में भी पारा तकरीबन 50 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया. मौसम विभाग ने हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया है.

IMD Weather Updates: उत्‍तर से लेकर पश्चिम, मध्‍य और पूर्वी भारत का अधिकांश हिस्‍सा भीषण गर्मी की चपेट में है. अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ज्‍यादा रिकॉर्ड किया जा रहा है. दिल्‍ली में तो पारा तकरीबन 50 डिग्री सेल्सियस (49.9 डिग्री) तक पहुंच गया. इसके अलावा राजस्‍थान, हरियाणा, मध्‍य प्रदेश, छत्‍तीसगढ़, विदर्भ, बिहार, उत्‍तर प्रदेश में भी गर्मी का सितम लगातार जारी है. मौसम के तल्ख तेवर को देखते हुए मौसम विभाग (IMD) ने हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के साथ ही स्‍वास्‍थ्‍य विभाग भी लोगों से अनावश्‍यक बाहर न न‍िकलने की अपील कर रहा है. दिल्‍ली के कई अस्‍पतालों में गर्मी की वजह से होने वाली बीमारियों को लेकर बेड रिजर्व रखने का आदेश जारी किया गया है. झुलसाने वाली गर्मी से फिलहाल राहत मिलने की उम्‍मीद नहीं है.

ये भी पढ़ें:- आप आरक्षण खत्म कर देंगे, केजरीवाल-सोरेने को आपने जेल में डाला? आखिरी चरण से पहले PM मोदी ने हर सवाल का दिया जवाब

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली का तापमान तकरीबन 50 डिग्री तक पहुंच गया. दिल्‍ली के नरेला और मुंगेशपुर इलाके में पारा 49.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मंगलवार का दिन दिल्‍ली के लिए इस सीजन का अभी तक सबसे गर्म दिन रहा. मौसम विज्ञानियों की मानें तो फिलहाल भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्‍मीद नहीं है. दिल्‍ली के साथ ही आसपास के इलाकों का तापमान भी 45 के पार पहुंच गया. गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद जैसे शहरों के लोगों को भी भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने हीट वेव का अलर्ट भी जारी किया है.

ये भी पढ़ें:- Ranjeet Murder Case: डेरा प्रमुख राम रहीम को बड़ी राहत, पूर्व मैनेजर रंजीत हत्याकांड में हाईकोर्ट ने किया बरी

चुरू सबसे गर्म
राजस्‍थान के कई शहर इन दिनों भीषण गर्मी और लू की चपेट में हैं. फलौदी का पारा 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा था. अब चुरू का अधिकतम तापमान 50 डिग्री के पार 50.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. चुरू देश का सबसे गर्म शहर रहा. वहीं, हरियाणा के सिरसा में तापमान 50.3 डिग्री तक पहुंच गया. उत्‍तर प्रदेश के झांसी में अधिकतम तापमान 49 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा बिहार में गया और डेहरी सबसे गर्म शहर रहा है. पंजाब के बठिंडा का टेम्‍प्रेचर 47.2 डिग्री रहा. इसके अलावा वाराणसी, प्रयागराज, निवारी, दतिया जैसे शहरों काम तापमान भी 45 डिग्री के पार रिकॉर्ड किया गया.

ये भी पढ़ें:- अरविंद केजरीवाल को झटका, अंतरिम जमानत 7 दिन बढ़ाने से SC का इनकार, जज बोले- CJI के पास जाइए

केरल से लेकर पूर्वोत्‍तर तक में बारिश
दक्षिण भारत के साथ ही पूर्वोत्‍तर के राज्‍यों में बारिश रिकॉर्ड किया गया है. केरल के अधिकांश इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई है. मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है. उधर, पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान रेमल के गुजरने के बाद हालात फिलहाल ठीक हैं. पिछले दिनों कोलकाता, उत्‍तर 24 परगना और अन्‍य जिलों में मूसलाधार बारिश रिकॉर्ड की गई. इसके अलावा असम, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम आदि में अच्‍छी बारिश रिकॉर्ड की गई है. मौसम विभाग ने फिलहाल इन प्रदेशों में मौसम का मिजाज कुछ ऐसा ही बने रहने की भविष्‍यवाणी की है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top