All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Aadhaar Card: कहीं बेकार तो नहीं हो गया आपका आधार कार्ड, ऐसे चेक करें वैलिडिटी

aadhaar_card

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आधार कार्ड का इस्तेमाल हर दूसरे काम में पड़ ही जाता है। पहचान को सत्यापित करने वाला यह डॉक्यूमेंट हर नागरिक के पास होना चाहिए।

ये भी पढ़ें– SBI vs HDFC vs Axis Vs Canera Vs ICICI: यहां जानें 5 बैंकों का लॉकर चार्ज, चेक करें डिटेल्स

लेकिन क्या हो अगर आपको पता चले कि आपका आधार कार्ड मान्य  (Check Aadhaar Update Status) ही नहीं है। क्या हो अगर आपको पता चले कि आपका आधार नंबर एक्टिव ही नहीं है। अगर ऐसा होता है तो यह एक बड़ी परेशानी खड़ी कर सकता है।

आधार कार्ड वैलिड होना क्यों जरूरी?

आधार कार्ड वैलिड होना बेहद जरूरी है। अगर आधार नंबर एक्टिव नहीं है तो आपके पास रखा यह सरकारी डॉक्यूमेंट मात्र एक कागज का टुकड़ा भर होगा।

पहचान को सत्यापित करने वाले किसी भी काम के लिए आप इस आधार कार्ड को इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

आधार की वैलिडिटी चेक करने की मिलती है ऑनलाइन सुविधा

अच्छी बात ये है कि भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण सभी भारतीय नागरिकों को आधार की वैलिडिटी (Verify Aadhaar Validity) चेक करने की ऑनलाइन सुविधा देता है।

ये भी पढ़ें– Post Office की इस स्‍कीम में कीजिए सिर्फ ₹3,00,000 का निवेश…₹1,34,984 तो सिर्फ ब्‍याज से कमा लेंगे

यानी आपका आधार नंबर एक्टिव है या नहीं, इसे जांचने के लिए नजदीकी आधार केंद्र भी विजिट करने की जरूरत नहीं होगा। आप अपने फोन या पीसी की मदद की आसानी से UIDAI (Unique Identification Authority of India) की ऑफिशियल वेबसाइट पर आधार की वैलिडिटी चेक कर सकते हैं।

ऐसे चेक करें आधार वैलिडिटी

सबसे पहले UIDAI (Unique Identification Authority of India) की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

अब स्क्रॉल डाउन कर आधार सेवाएं पर आना होगा।

अब आधार संख्या सत्यापित करें पर टैप करना होगा।

अब स्क्रॉल डाउन कर Check Aadhaar Validity पर आना होगा।

अब आधार नंबर और कैप्चा एंटर करना होगा।

जैसे ही Proceed पर क्लिक करते हैं आपके सामने एक स्क्रीन ओपन हो जाएगी।

ये भी पढ़ें– Sarkari Naukri: यूपीएससी ने असिस्टेंट प्रोफेसर सहित 300 से ज्यादा पदों पर निकाली भर्ती, सिर्फ 25 रुपये में करें अप्लाई

इस स्क्रीन पर आधार से जुड़ी डिटेल्स नजर आती हैं।

इन डिटेल्स में यह बताया जाता है कि आधार नंबर वैलिड है कि नहीं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top