All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stock Market Today: सेंसेक्स-निफ्टी एक फीसदी नीचे बंद, निवेशकों के दो लाख करोड़ डूबे

Stock Market Today: सेंसेक्स और निफ्टी लगभग एक फीसदी नीचे बंद हुए. शेयर मार्केट में बीते चार दिनों से गिरावट का सिलसिला जारी है. चुनाव नतीजों से पहले मार्केट मंदड़ियों के चंगुल में फंसता दिखाई दे रहा है.

ये भी पढ़ें– Awfis IPO Listing: घाटे में चल रही कंपनी की शानदार लिस्टिंग, 13% प्रीमियम पर शेयरों का सफर शुरू

Stock Market Today: बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार चौथे कारोबारी सेशन में गिरावट का सिलसिला जारी रहा. बुधवार, 29 मई को ग्लोबल मार्केट से मिल कमजोर संकेतों के बीच दोनों ही इंडेक्स में लगभग एक फीसदी गिरावट दर्ज की गई.

मंदड़ियों के चंगुल में मार्केट

4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले शेयर मार्केट मंदड़ियों के चंगुल में फंस गया है. जानकारों का मानना ​​है कि चुनाव से जुड़ी चिंताओं के कारण अस्थिरता बनी रहेगी, लेकिन नए संकेतों की कमी, कमजोर ग्लोबल संकेतों और भू-राजनीतिक तनावों को लेकर चिंताओं के कारण मार्केट की धारणा कमजोर बनी हुई है.

निफ्टी अपने पिछले बंद 22,888.15 की तुलना में 125 अंक गिरकर 22,762.75 पर खुला और पूरे सेशन में नकारात्मक दायरे में रहा, जिसने 22,685.45 का इंट्राडे लो दर्ज किया. कारोबार के अंत में निफ्टी 183 अंक या 0.80 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,704.70 पर बंद हुआ. निफ्टी के 37 शेयर लाल निशान में बंद हुए.

एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (2.90 प्रतिशत की गिरावट), एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (2.53 प्रतिशत की गिरावट) और टेक महिंद्रा (2.27 प्रतिशत की गिरावट) के शेयर निफ्टी 50 सूचकांक में सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में रहे.

ये भी पढ़ें– 31 मई से इस IPO में लगा सकते हैं पैसे, पहले ही दिन हो जाएगा 70% का मुनाफा, ₹94 है भाव

दूसरी ओर, हिंडाल्को (3.52 प्रतिशत की गिरावट), डिवीज लैब्स (1.72 प्रतिशत की गिरावट) और पावर ग्रिड (1.29 प्रतिशत की गिरावट) के शेयर निफ्टी 50 सूचकांक में सबसे ज्यादा बढ़त वाले शेयरों में रहे.

सेंसेक्स अपने पिछले बंद 75,170.45 के मुकाबले 344 अंक गिरकर 74,826.94 पर खुला और इंट्राडे सत्र में 716 अंक गिरकर 74,454.55 पर आ गया. 30 शेयरों वाला यह शेयर 668 अंक या 0.89 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74,502.90 पर बंद हुआ.

मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स ने बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन किया. बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.38 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.23 प्रतिशत की तेजी आई.

बीएसई-सूचीबद्ध फर्मों का कुल बाजार पूंजीकरण पिछले सत्र के लगभग 417 लाख करोड़ के मुकाबले घटकर लगभग 415 लाख करोड़ रह गया. इस प्रकार, निवेशकों को एक ही सत्र में लगभग 2 लाख करोड़ का नुकसान हुआ.

बैंकिंग और वित्तीय शेयरों को काफी नुकसान हुआ. निफ्टी बैंक इंडेक्स में 1.30 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि वित्तीय सेवा इंडेक्स में 1.65 प्रतिशत की गिरावट आई.

ये भी पढ़ें– Stocks in News: आज Bata India, Tata Steel, SJVN, Emami, RVNL समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

निफ्टी प्राइवेट बैंक (1.36 प्रतिशत नीचे), तेल एवं गैस (1.01 प्रतिशत नीचे), आईटी (1 प्रतिशत नीचे), रियल्टी (0.90 प्रतिशत नीचे), एफएमसीजी (0.54 प्रतिशत नीचे) और पीएसयू बैंक (0.49 प्रतिशत नीचे) भी नुकसान के साथ बंद हुए.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top