All for Joomla All for Webmasters
समाचार

केवल क्रेडिट कार्ड नहीं, बॉलीवुड-हॉलीवुड मूवीज का पास है ये, UPI पेमेंट पर कैशबैक अलग से

Poonawalla Fincorp IndusInd Bank eLITE RuPay Credit Card: यह क्रेडिट कार्ड रुपे नेटवर्क पर आधारित है तो आप इसके जरिए यूपीआई सुविधा का भी लाभ ले सकेंगे. इसके अलावा हर महीने एक मूवी टिकट फ्री में पा सकते हैं.

ये भी पढ़ें– Forest Fire: शिमला में ट्रेन रोकनी पड़ी, AIIMS के पास भी जले जंगल…हिमाचल के वनों में आग का तांडव

नई दिल्ली. अगर आप मूवी देखने के शौकीन हैं और यूपीआई पेमेंट पर कैशबैक चाहते हैं तो आपके लिए पूनावाला फिनकॉर्प इंडसइंड बैंक ईलाइट रुपे क्रेडिट कार्ड (Poonawalla Fincorp IndusInd Bank eLITE RuPay Credit Card) आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है. हाल ही में इस कार्ड को प्राइवेट सेक्टर के इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) ने एनबीएफसी कंपनी पूनावाला फिनकॉर्प (Poonawalla Fincorp) के साथ मिलकर इस को-ब्रांडेड कार्ड को लॉन्च किया है.

ये भी पढ़ें– Weather Update: दिल्ली से लेकर UP-बिहार तक भीषण गर्मी से कब मिलेगी राहत? IMD ने बता दिया डेट, जानें पूरे देश का मौसम

चूंकि यह क्रेडिट कार्ड रुपे नेटवर्क पर आधारित है तो आप इसके जरिए यूपीआई सुविधा का भी लाभ ले सकेंगे. इस क्रेडिट कार्ड को भीम, पेटीएम, मोबिक्विक, फ्रीचार्ज, पेजैप जैसे कुछ यूपीआई ऐप्स से लिंक कर सकते हैं और पड़ोस के छोटे से दुकान पर लगे मर्चेंट यूपीआई क्यूआर कोड (Merchant UPI QR Code) को स्कैन कर इस कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं. इसके अलावा आप ऑनलाइन मर्चेंट को भी यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें– Commodity market : 6 साल की रोक के बाद फिर गेहूं का ड्यूटी फ्री इंपोर्ट संभव-सूत्र

कार्ड के खास फीचर्स-

  • ट्रैवल और कुछ कैटेगरी को छोड़कर हर 100 रुपये के ई-कॉमर्स ट्रांजैक्शन पर 2.5 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेगा. चूंकि एक रिवॉर्ड पॉइंट की वैल्यू 40 पैसे के बराबर है. इस तरह रिवॉर्ड रेट 1 फीसदी के बराबर होगा.
  • ट्रैवल और कुछ कैटेगरी को छोड़कर हर 100 रुपये के यूपीआई ट्रांजैक्शन पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट (रिवॉर्ड रेट = 0.40 फीसदी) मिलेगा.
  • ट्रैवल और कुछ कैटेगरी को छोड़कर हर 100 रुपये के ऑफलाइन ट्रांजैक्शन पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट (रिवॉर्ड रेट = 0.40 फीसदी) मिलेगा.
  • BookMyShow से एक मूवी टिकट बुक करने पर दूसरा मूवी टिकट फ्री पाने का मौका. हर महीने आप 200 रुपये तक का मूवी टिकट फ्री में पा सकते हैं.
  • माइलस्टोन की बात करें तो इस कार्ड से एक साल में 4 लाख रुपये या उससे अधिक खर्च करने पर 3,000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट अर्न कर सकते हैं.

लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड
यह एक लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है. कार्ड के लिए कोई ज्वाइनिंग या एनुअल फीस नहीं है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top