All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

इंडसइंड बैंक के स्टॉक में 6% की गिरावट, जानें शेयर पर दिग्गज ब्रोकरेज फर्मों की राय

इंडसइंड बैंक (INDUSIND BANK) द्वारा सुमंत कथपालिया के दोबारा MD & CEO पद पर नियुक्ति को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मंजूरी दे दी है। इससे कथपालिया अगले 2 साल तक बैंक के MD & CEO पद पर बने रहेंगे। सुमंत कथपालिया 2008 में इंडसइंड बैंक के साथ जुड़े थे। बोर्ड ने इनके 3 साल के कार्यकाल के लिए आरबीआई से मंजूरी मांगी थी। लेकिन इन्हें 2 साल के लिए मंजूरी मिली है। कथपालिया के फिर से MD & CEO बनने पर दिग्गज ब्रोकरेज फर्मों ने इस स्टॉक अपनी रेटिंग्स दी है।

ये भी पढ़ें–आपका PAN Card लिंक हुआ भी है या नहीं? ऐसे चेक करें स्टेटस वरना हो सकती है परेशानी

जेफरीज और सिटी ने इंडसइंड बैंक पर खरीदारी करने की सलाह दी है। जबकि मॉर्गन स्टैनली ने इस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। वहीं जेपी मॉर्गन ने स्टॉक पर न्यूट्रल रवैया अपनाया है। वहीं आज शुरुआती कारोबार में सुबह करीब 10.16 बजे बैंक का स्टॉक 6.04 प्रतिशत या 69.10 रुपये गिरकर 1075.70 रुपये पर कारोबार कर रहा था। BROKERAGES ON INDUSIND BANK CITI ON INDUSIND BANK सिटी ने इंडसइंड बैंक पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1,420 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उन्होंने कहा है कि RBI ने केवल 2 वर्षों के लिए MD और CEO पुनर्नियुक्ति को मंजूरी दी है। जोखिम की धारणा को बदलने के लिए इस मोड़ पर रिएक्शन नहीं दिखायेंगे।

ये भी पढ़ें– PM Kisan स्कीम में अभी तक नहीं मिले 13वीं किस्त के पैसे, इन नंबरों पर करें कॉल मिलेगा तुरंत समाधान

उनका कहना है कि वित्त वर्ष 24/25 के दौरान 2% से ज्यादा आरओए और 17% से ज्यादा आरओई देने की दिशा में बैंक की प्रगति पर कड़ी निगरानी रखनी चाहिए। JPMorgan On IndusInd Bank जेपी मॉर्गन ने इंडसइंड बैंक रेटिंग को डाउनग्रेड करके न्यूट्रल रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष् 1400 रुपये से घटाकर 1060 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि सीईओ को 3 साल की बजाय आरबीआई द्वारा 2 साल का एक्सटेंशन देने से उन्होंने रेटिंग को डाउनग्रेड कर दिया है। टेक महिंद्रा के नये MD & CEO की नियुक्ति के बाद स्टॉक एक्शन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज हाउसेज MS On IndusInd Bank मॉर्गन स्टैनली ने स्टॉक पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1,525 रुपये तय किया है।

ये भी पढ़ें– Post Office में पैसा लगाने वालों को सरकार दे रही पूरे 7 लाख रुपये, हो गया बड़ा ऐलान!

उनका कहना है कि सीईओ को कम एक्सटेंशन देने के पीछे की वजह का पता लगाना मुश्किल है। Jefferies On IndusInd Bank जेफरीज ने इंडसइंड बैंक पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1,550 रुपये प्रति शेयर तय किया है। बोर्ड द्वारा सीईओ के कार्यकाल को 3 साल बढ़ाने के अनुमोदन के बावजूद RBI ने 2 साल के लिए ही मंजूरी दी है। यह आरबीआई द्वारा आंतरिक नियंत्रण, फंडिंग और अंडरराइटिंग को बेहतर किये जाने की इच्छा को दर्शाता है। (डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top