All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Weather Update: दिल्ली से लेकर UP-बिहार तक भीषण गर्मी से कब मिलेगी राहत? IMD ने बता दिया डेट, जानें पूरे देश का मौसम

Weather Update: दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, राजस्थान, ओडिशा, मध्य प्रदेश समेत कई हिस्सों में भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 1 जून तक शुष्क मौसम की स्थिति की संभावना जताई है. साथ-साथ अत्यधिक गर्म लहर चलने की संभावना भी शामिल है. हालांकि मौसम विभाग ने पहले ही कहा है कि 30 मई के बाद से कई राज्यों में लू की तीव्रता में कमी आएगी.

Weather Update: देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है. कई राज्यों में तापमान 50 के पास पहुंच चुका है. हर तरफ बस यही सवाल है कि आखिर भीषण गर्मी से कब छुटकारा मिलेगी. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 1 जून तक भारत के बड़े हिस्से में शुष्क मौसम की स्थिति के साथ-साथ अत्यधिक गर्म लहर चलने की संभावना है, जिसमें दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, राजस्थान, ओडिशा, मध्य प्रदेश आदि शामिल हैं. हालांकि मौसम विभाग ने पहले ही कहा है कि 30 मई के बाद से कई राज्यों में लू की तीव्रता में कमी आएगी.

ये भी पढ़ें– सरकार ने लगाया Airtel पर तगड़ा Fine, जानिए आखिर क्या थी वजह

दिल्ली में जल्द बूंदाबांदी
मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमोत्तर भारत और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली-NCR के लिए राहत की खबर दी है. IMD ने एक बयान में कहा कि आने वाले पश्चिमी वक्षिोभ का असर यहां दिखने वाला है. अरब सागर से उत्तर-पश्चिम भारत की ओर बहने वाली दक्षिण-पश्चिमी हवा के कारण बारिश या तूफान और स्थिति बन सकती है. इस कारण तापमान में मध्यम गिरावट हो सकती है. अगले 2-3 दिनों के दौरान भीषण गर्मी की स्थिति कम हो जाएगी. हालांकि मौसम विभाग ने गुरुवार को दिल्ली के लिए लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

राजस्थान में भीषण गर्मी से मिलेगी राहत
राजस्थान की बात करें तो यहां कुछ दिनों से देश में सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया है. कई जगहों पर तापमान 50 के पार पहुंच चुका है. वहीं भीषण गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत मिलती दिख रही है. कई इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटों में तापमान और नीचे लुढ़कने वाला है. यहां एक नए पश्चिमी विक्षोभ की एंट्री होने वाली है. इससे आंधी-बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. हालांकि अगले चार-पांच दिनों तक राज्य के कुछ इलाकों में धूल भरी तेज हवाएं भी चलेंगी.

ये भी पढ़ें– Crude Oil के भाव में गिरावट, सरकारी तेल कंपनियों ने अपडेट कर दिए पेट्रोल-डीजल के रेट, यहां करें चेक

उत्तर प्रदेश का मौसम
उत्तर प्रदेश में गर्मी ने कहर मचा रखा है. भीषण गर्मी की वजह से जनजीवन के साथ वन्य जीवन भी प्रभावित हो रहा है. कई जिलों में तापमान 48 डिग्री के पास पहुंच चुका है. सबसे ज्यादा गर्मी झांसी में पड़ रही है, जहां टेंपरेचर 49 डिग्री के आसपास है. मौसम विभाग ने बताया है कि अगले दो दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने वाला है और उसके बाद 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है. अगले 2 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने वाला है और उसके बाद 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना जताई गई है.

बिहार में लू जारी
बिहार में भी भीषम गर्मी से लोग परेशान हैं. बिहार के कई जिलों में स्कूल में छात्र-छात्राओं के बेहोश होने की खबर आई थी. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए कई जिलों के लू का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, बक्सर, गया, अरवल, भोजपुर, जहानाबाद, नवादा, शेखपुरा, नालंदा, बेगूसराय और लखीसराय में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ें– IDBI बैंक के निजीकरण और IBC में रिफॉर्म्स पर होगा नई सरकार का फोकस

अन्य राज्यों का हाल
मौसम विभाग के अनुसार 31 मई को कोंकण और गोवा के अलग-अलग इलाकों में गर्म और आर्द्र मौसम की स्थिति का सामना करना पड़ेगा. 31 मई से 1 जून के बीच बिहार, झारखंड, ओडिशा के अलग-अलग इलाकों में तीव्र लू की स्थिति रहने की संभावना है. वहीं मानसून अपने सामान्य तिथि से दो दिन पहले गुरुवार को केरल में पहुंच गया और पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश भागों में आगे बढ़ गया है.

स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान, लक्षद्वीप, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, सिक्किम, मेघालय, असम, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है. तटीय और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, पूर्वोत्तर बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश संभव है.

उत्तर प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में छिटपुट हल्की बारिश हो सकती है. राजस्थान के कुछ हिस्सों में गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. 30 मई को पश्चिमी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के अधिकांश हिस्सों में लू से लेकर भीषण लू की स्थिति हो सकती है और उसके बाद इसमें कमी आ सकती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top