7th Pay Commission Latest News: केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए गुड न्यूज है क्योंकि एक बार फिर महंगाई भत्ता एक जुलाई 2024 से बढ़ाया जाएगा। गौर हो कि इस साल मार्च में केंद्र सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) यानी DA 4% बढ़ाकर 50% कर दिया गया था। यह बढ़ोतरी जनवरी 2024 से प्रभावी माना गया था। केंद्र सरकार साल में दो बार DA में संशोधन करता है, पहला जनवरी-जून अवधि के लिए और दूसरा जुलाई-दिसंबर के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करता है। अगली DA बढ़ोतरी की घोषणा इस साल दिवाली के आसपास होने की उम्मीद है। हालांकि 50 लाख से अधिक केंद्र सरकार के कर्मचारियों और 68 लाख से अधिक पेंशनभोगियों को जुलाई 2024 से एरियर मिलेगा। मनी कंट्रोल के मुताबिक ऐसी उम्मीद है कि मोदी सरकार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 5 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो डीए बढ़कर 55 प्रतिशत तक हो सकता है।
ये भी पढ़ें– SBI की ये स्पेशल FD 400 दिनों में करेगी मालामाल! मिल रहा 7.6% का तगड़ा रिटर्न, जानें पूरी डिटेल
मूल वेतन में मर्ज हो सकता है डीए
हालांकि ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि केंद्र सरकार महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) यानी DA को मूल वेतन (Basic Pay) में मिला सकती है क्योंकि अगली बढ़ोतरी के बाद यह अब 50% को पार कर जाएगा। 2004 में 5वें वेतन आयोग के कार्यकाल के दौरान जब DA ने 50% की सीमा को छुआ था तो केंद्र ने इसे मूल वेतन में मिला दिया था। यह एकमात्र उदाहरण था जब DA को मूल वेतन में मिला दिया गया था। इसके बाद छठे वेतन आयोग ने ऐसे किसी उपाय की सिफारिश नहीं की।
ये भी पढ़ें– Forex Reserves ने बनाया नया रिकॉर्ड, 4.3 अरब डॉलर का बड़ा उछाल
पश्चिम बंगाल में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी
उधर लोकसभा चुनाव के नतीजों के कुछ दिनों बाद पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य के 10 लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की है। डीए 4% बढ़ाकर 42% कर दिया गया है और यह 1 अप्रैल से लागू माना जाएगा। जिसका मतलब है कि कर्मचारियों को जून महीने का वेतन मिलने पर 2 महीने का एरियर भी मिलेगा। पहले यह घोषणा की गई थी कि डीए बढ़ोतरी मई 2024 से लागू होगी लेकिन अब यह अप्रैल से प्रभावी होगी। लोकसभा चुनाव से पहले वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने राज्य के बजट में कर्मचारियों के लिए डीए में बढ़ोतरी की घोषणा की थी। समाचार एजेंसी पीटीआई ने राज्य के वित्त विभाग के एक अधिकारी के हवाले से कहा कि उन्हें यह 1 जून के वेतन से मिलेगा।
ये भी पढ़ें– SBI ने MCLR रेट 0.10 पर्सेंट बढ़ाया, बैंक के ग्राहकों पर बढ़ेगा EMI का बोझ
सिक्किम में भत्ते में बढ़ोतरी
सिक्किम सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। पीटीआई की रिपोर्ट में अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी 1 जुलाई 2023 से लागू की जा रही है। महंगाई भत्ते (DA) बढ़ोतरी का यह फैसला दूसरी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने की। डीए में 4% की बढ़ोतरी के बाद सिक्किम में सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता 46% हो गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि DA बढ़ोतरी से चालू वित्त वर्ष में राज्य के खजाने पर 174.6 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा।