All for Joomla All for Webmasters
खेल

T20 World Cup 2024: अमेरिका ने रचा इतिहास, सुपर 8 में मारी एंट्री, पाकिस्तान वर्ल्ड कप से बाहर

अमेरिका और आयरलैंड के बीच खेला जाने वाला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया. रद्द हुए मैच से दोनों टीमों को एक एक अंक मिले. मेजबान अमेरिका ने 5 अंकों के साथ सुपर 8 में एंट्री ले ली है वहीं पाकिस्तान का टी20 विश्व कप से बोरिया बिस्तर बंध गया. हालांकि पाक को अपने आखिरी मैच में 16 जून को आयरलैंड से भिड़ना है लेकिन यह मुकाबला महज औपचारिकता भर है.

नई दिल्ली. मेजबान यूएसए और आयरलैंड के बीच शुक्रवार को खेला जाने वाला आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का 30वां मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. रद्द हुए इस मैच से दोनों टीमों में एक एक अंक बांट दिए गए. अमेरिका की टीम 5 अंक लेकर सुपर 8 में पहुंच गई जबकि पाकिस्तान का अगले दौर में पहुंचने का सपना चकनाचूर हो गया. पहली बार टी20 विश्व कप में खेलने उतरी अमेरिका की टीम ने इतिहास कायम किया है. उसने अपने पहले प्रयास में यहां तक का सफर तय किया है. फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेले जाने वाले इस मैच में टॉस भी नहीं हो सका.

ये भी पढ़ेंT20 World Cup ENG vs OMA Highlights: इंग्लैंड ने ध्वस्त किए सारे रिकॉर्ड, 19 गेंद में जीता मैच, विरोधी दहशत में

अमेरिका 4 मैचों में 5 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहा. आयरलैंड (USA vs IRE) दो मैचों में दो हार के साथ तालिका में सबसे नीचे है. पाकिस्तान तीन मैचों में एक जीत के साथ तीसरे स्थान पर है, जबकि भारत लगातार 3 जीत के साथ 6 अंक लेकर ग्रुप तालिका में शीर्ष पर है. अमेरिका ने अपने पहले मैच में कनाडा को हरया जबकि दूसरे मैच में पाकिस्तान को सुपर ओवर में हराकर बड़ा उलटफेर किया. हालांकि तीसरे मैच में उसे भारत के खिालफ हार मिली. पाकिस्तान की टीम अगर अपना आखिरी लगी मैच आयरलैंड के खिलाफ जीत भी जाती है तो भी उसके अधिकतम 4 अंक ही होंगे.

ये भी पढ़ेंIND vs USA: भारत का सामना अमेरिका से, किन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेंगे रोहित शर्मा? देखें दोनों टीमों की संभावित XI

सुपर 8 में पहुंचने वाली छठी टीम बनी अमेरिका
अमेरिका टी20 वर्ल्ड कप 2024 सुपर 8 में पहुंचने वाली छठी टीम बनी. इससे पहले भारत, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज की टीमों ने सुपर 8 का टिकट कटा लिया है. इस विश्व कप में 20 टीमें शिरकत कर रही हैं. इन्हें 5-5 के चार ग्रुप में बांटा गया है. चारों ग्रुप की टॉप दो टीमों को सुपर 8 का टिकट मिलना है.

ये भी पढ़ेंइसे कहते हैं कुदरत का निजाम! भारत के अहसान के बिना सुपर-8 में नहीं पहुंच सकता पाकिस्‍तान, क्‍या हैं समीकरण?

अमेरिका की टीम में 8 भारतीय मूल के खिलाड़ी शामिल हैं
अमेरिका की टीमें 8 खिलाड़ी ऐसे हैं जो भारतीय मूल के हैं. इनमे कप्तान मोनांक पटेल, हरमीत सिंह, जसप्रीत सिंह, नोसथुष केंजिगे, नितीश कुमार, मिलिंद कुमार, सौरभ नेत्रवलकर, और निसर्ग पटेल शामिल हैं. नेत्रवलकर ने भारत खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज का विकेट चटकाया. वह भारत की ओर से अंडर 19 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top