Monsoon Weather Report: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर समेत देश के अन्य हिस्सों के मौसम को लेकर अपडेट जारी किया है. भीषण गर्मी से झुलस रहे दिल्ली वासियों को राहत मिलने की उम्मीद है.
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाके लगातार भीषण गर्मी से झुलस रहे हैं. हालांकि, बुधवार देर रात को तेज ठंडी हवा चलने से लोगों ने राहत की सांस जरूर ली. अब भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर वासियों के लिए राहत वाली खबर दी है. IMD ने अपने ताजा पूर्वानुमान में दिल्ली और आसपास के इलाकों में आंधी-तूफान आने की बात कही है. इससे तापमान में कुछ गिरावट आ सकती है. वहीं, असम से लेकर मुंबई तक लगातार मूसलाधार बारिश से कोहराम मचा हुआ है. असम में दर्जनों गांव बाढ़ के पानी में डूब गए हैं तो मुंबई में लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश ने आम जनजीवन को पटरी से उतार दिया है. इस बीच, IMD ने दक्षिण-पश्चिम मानसून के कुछ और राज्यों में सक्रिय होने व उसके मजबूत होने की बात कही है. इसके चलते इन प्रदेशों के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना बनी हुई है.
ये भी पढ़ें:– दिल्ली शराब घोटाला: सीएम केजरीवाल को ED ने भेजा 9वां समन, पूछताछ के लिए 21 मार्च को तलब किया
IMD की वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय बताया कि मध्य भारत और पूर्वी भारत में एडवांस मानसून की स्थिति पैदा होगी. हीट वेव की स्थिति काफी हद तक निकल चुकी है. हालांकि, उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश और खासकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एक-दो इलाकों में 5 दिनों तक हीट वेव की स्थिति जारी रहेगी. पंजाब-हरियाणा में हीट वेव की चेतावनी नहीं दी गई है. कोंकण, गोवा, कर्नाटक, तटीय कर्नाटक और केरल में अगले 3 से 4 दिन भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है. IMD की वैज्ञानिक ने बताया कि दिल्ली में 23 और 24 जून को आइसोलेटेड हीट वेव की कंडीशन रह सकती है. इसके अलावा गुरुवार 20 जून को दिल्ली और आसपास के इलाकों में आंधी-तूफान आने की संभावना है.
ये भी पढ़ें:– Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण टैक्स पेयर्स को देंगी बड़ी राहत! आयकर छूट की सीमा बढ़कर हो जाएगी इतनी
असम के साथ पूर्वोत्तर के कई प्रदेशों में बारिश
असम में लगातार मूसलाधार बारिश से हालत बेहद खराब हैं. प्रदेश के नगांव में तो 35 जिले बारिश के पानी में डूब चुके हैं. उनका संपर्क देश और प्रदेश के अन्य हिस्सों से पूरी तरह से कट चुका है. इसके अलावा 1089 हेक्टेयर जमीन पर खड़ी फसल डूब गई है. असम के कई इलाकों में अभी भी बारिश हो रही है. इसके अलावा सिक्किम, त्रिपुरा समेत पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों में भी लगातार बारिश हो रही है. सिक्किम में कई पर्यटक फंस गए थे, जिनका रेस्क्यू किया गया.
ये भी पढ़ें:– Summer Special Train: मुंबई से बनारस, छपरा जाना हुआ आसान, 6 स्पेशल ट्रेनों का हो गया इंतजाम, देखिए पूरा शेड्यूल
मुंबई में हालत खराब
मुंबई में भी मानसून समय से पहले सक्रिय हो गया था. इसका असर लगातार देखने को मिल रहा है. देश की आर्थिक राजधानी में बुधवार से ही रुक-रुक कर लगातार बारिश हो रही है. इसके चलते महानगर के दहिसर इलाके में पेड़ गिर गया. दहिसर पूर्व के आनंद नगर इलाके में आरएमएस हाउसिंग सोसाइटी परिसर में यह हादसा हुआ. सोसाइटी क़ी सुरक्षा दीवार पर पेड़ गिरने से पार्किंग में लगी करीब 4 कार और 6 बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं. पुलिस और BMC के वार्ड अधिकारी मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य चलाया है.