All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद है तुलसी के बीज, चेहरे पर कम उम्र में ही दिखने लगी हैं झुर्रियां तो डाइट में ऐसे करें शामिल

Basil seeds skin benefits: आजकल कम उम्र में ही लोगों के चेहरे पर बुढ़ापा झलकने लगता है. झुर्रियां, फाइन लाइंस से चेहरा खराब नजर आने लगता है. यदि आपको भी ये समस्याएं 30 की उम्र में ही नजर आने लगी हैं तो आप तुलसी के बीजों को अपनी डाइट में कुछ इस तरह शामिल कर बनाएं अपनी त्वचा ग्लोइंग और हेल्दी.

Tulsi seeds skin benefits: तुलसी का पौधा यदि आपके घर में है तो आप इसके बीजों का इस्तेमाल अपने स्किन केयर रूटीन में कर सकते हैं. जी हां, तुलसी यानी सब्जी के बीज जितने सेहत के लिए हेल्दी होते हैं, उतने ही ये त्वचा को भी लाभ पहुंचा सकते हैं. एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर सब्जा के बीज के सेवन से रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होने के साथ ही कई अन्य फायदे भी होते हैं. पाचन तंत्र, गट हेल्थ, सूजन, ब्लड शुगर संबंधित समस्याओं से बचाता है सब्जा का बीज. तुलसी के बीजों को डाइट में शामिल करने से त्वचा को क्या-क्या फायदे होते हैं, जानते हैं यहां.

ये भी पढ़ें:- उजड़ा चमन कहने लगे हैं लोग? जान लें तेल लगाने का सही तरीका; बंद हो जाएगा हेयरफॉल

तुलसी के बीजों से त्वचा को होने वाले फायदे
1.आजकल कम उम्र में ही लोगों के चेहरे पर बुढ़ापा झलकने लगता है. झुर्रियां, फाइन लाइंस से चेहरा खराब नजर आने लगता है. यदि आपको भी ये समस्याएं 30 की उम्र में ही नजर आने लगी हैं तो आप तुलसी के बीजों को अपनी डाइट में शामिल करें. एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर ये छोटे बीज. ये ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस कम कर झुर्रियों और त्वचा संबंधित अन्य समस्याओं को दूर करते हैं.

2. एंटी-इंफ्लेटमेरी गुणों से भरपूर तुलसी के बीज स्किन पर होने वाली सूजन को भी कम कर सकते हैं. एक्ने, जलन, खुजली, किसी तरह का स्किन इंफेक्शन हो, तो सब्जा के बीज लाभ देते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि ये शरीर को डिटॉक्स भी करता है.

ये भी पढ़ें:- Vastu Tips: सूर्यास्त के बाद भूलकर भी न लगाएं झाड़ू, वरना जीवन में आएंगी कई परेशानियां

3. क्या आपको पता है कि तासीर में तुलसी के बीज ठंडे होते हैं. ऐसे में इन छोटे-छोटे बीजों को आप अपनी डाइट में जरूर शामिल करें, इससे आपका शरीर और स्किन दोनों को ही शीतलता प्रदान होगी. इससे स्किन में होने वाली जलन और सनबर्न की समस्या में भी आराम मिलेगा.

4. जब आप तुलसी के बीजों का सेवन करते हैं तो आपका खून साफ होता है. यह शरीर और स्किन से टॉक्सिन को बाहर निकालने में कारगर हैं. इससे आपकी स्किन पर ग्लो आती है. रंगत में सुधार होता है. तुलसी के बीजों में मौजूद कई तरह के विटामिंस और मिनरल्स भी शरीर के लिए बेहद लाभदायक होते हैं.

ये भी पढ़ें:- Maternity Leave: सरोगेसी से मां बनने वाली महिला कर्मचारी भी ले सकेंगी मैटर्निटी लीव, केंद्र ने बदल दिए नियम

5. ये बीज त्वचा की नमी बनाए रखते हैं. आप अपने खानपान में सब्जा के बीजों को शामिल करके देखें, आपकी स्किन पर एक अलग सा निखार आ सकता है.

हेल्दी स्किन के लिए कैसे करें तुलसी के बीजों का सेवन
तुलसी के बीजों को पानी में भिगोकर रखें और सुबह में इसका सेवन कर लें. आप गर्म पानी में भी इसे डालकर सेवन कर सकते हैं. चाहें तो आप सूप, सब्जी, स्मूदी, दूध, जूस, सलाद आदि में भी सब्जा के बीजों को मिक्स करके सेवन कर सकते हैं.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं.इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top