इमरजेंसी, चिकित्सा बिल, शिक्षा, दुकान या पर्सनल जैसे तमाम वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए गोल्ड पर लेने पर विचार कर रहे हैं, तो नीचे दिए गए लिस्ट के बैकों या वित्तीय संस्थानों के दरवाजे खटखटा सकते हैं.
Gold loan interest rates in June 2024: विदेशी यात्राओं के खर्चों से लेकर मेडिकल इमरजेंसी बिल तक जैसे तमाम तरह की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए गोल्ड लोन एक बेहतर विकल्प है. कर्ज लेने के बाकी विकल्पों के उलट इसमें बैंक या वित्तीय सस्थाओं के चक्कर कम लगाने पड़ते हैं और कम कागजी कार्यवाही की जरूरत होती है. अप्रूवल का समय तेज होता है, और लोन अमाउंट जल्द जारी हो जाता है.
ये भी पढ़ें– 400 दिनों में 8% तक ब्याज देगी ये Special FD, लेकिन निवेश के लिए आपके पास सिर्फ 5 दिनों का मौका, जान लें फीचर्स
क्या है गोल्ड लोन?
गोल्ड लोन एक सिक्योर कैटेगरी का लोन विकल्प है जो आपको पैसे उधार लेने के लिए अपने सोने के कीमती आभूषणों या गहनों के मूल्य का लाभ उठाने की स्वतंत्रता देता है. यह पैसे उधार लेने का एक त्वरित और परेशानी मुक्त तरीका है. यह आपकी कीमती संपत्ति को सुरक्षित रखते हुए कैश तक पहुंचने का एक तत्काल और झंझट मुक्त उपाय है. एसेट्स रहित लोन यानी अनसिक्योर कैटेगरी के लोन विकल्प के उलट गोल्ड लोन कौलेटरल द्वारा समर्थित होते हैं, जिससे अक्सर इस विकल्प पर ब्याज दरें कम होती हैं और यह पैसै उधार लेने वालों के लिए एक आकर्षक विकल्प बन जाता है.
ये भी पढ़ें– 1 साल की FD पर किस बैंक में मिल रहा है सबसे अधिक ब्याज? निवेश से पहले चेक करें ये लिस्ट
गोल्ड लोन टेन्योर और ब्याज दर
गोल्ड लोन का टेन्योर बैंकों के आधार पर अलग-अलग हो सकता है. आमतौर पर बैंक या वित्तीय संस्थान 6 महीने से लेकर 48 महीने तक टेन्योर वाले गोल्ड लोन देते हैं. गोल्ड लोन पर ब्याज दरें 8% से 26% के बीच सालाना होती हैं. इस दर का इस्तेमाल लोन अमाउंट और कुल ब्याज की गणना के लिए किया जाता है. अपने चुने हुए गोल्ड लोन टेन्योर के दौरान पैसे उधार लेने वालों को ब्याज का भुगतान दो तरीकों- किस्त या एक साथ करना चाहिए.
गोल्ड लोन एक प्रकार का सिक्योर कैटेगरी का लोन विकल्प है जिसमें सोने के गहनों को कोलेटेरल के रूप में गिरवी रखकर पैसे उधार लेने की सुविधा मिलती है. इसमें कर्ज लेने वाले शख्स के पात्रता का आकलन करने के लिए बैंक या वित्तीय संस्थान को आपके आय प्रमाण या बैंक विवरण की आवश्यकता नहीं पड़ती है. गोल्ड लोन अपनी आसान उपलब्धता, तेज़ प्रोसेसिंग और विभिन्न फायदों के कारण बहुत लोकप्रिय हो गया है. जब पैसे की बहुत ज्यादा जरूरतो होती है तो ऐसे में यह उधार लेने का सबसे कारगर तरीका माना जाता है. इमरजेंसी, चिकित्सा बिल, शिक्षा, दुकान या पर्सनल जैसे तमाम वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए गोल्ड पर लेने पर विचार कर रहे हैं, तो नीचे दिए गए लिस्ट के बैकों या वित्तीय संस्थानों के दरवाजे खटखटा सकते हैं.
ये भी पढ़ें– LIC Scheme: कमाल की ये स्कीम… एक बार लगाएं पैसा, हर महीने मिलेगी 12000 रुपये की पेंशन!
बैंक का नाम | गोल्ड लोन ब्याज दर | लोन टेन्योर |
SBI Gold Loan | 8.70% p.a. | Up to 36 months |
HDFC Gold Loan | 11% p.a. to 16% p.a. | 3 months to 24 months |
Axis Gold Loan | 17% p.a. onwards | 6 months to 36 months |
Canara Gold Loan | 9.60% p.a. | 12 months – 24 months |
BOB Gold Loan | 9.15% p.a. onwards | 12 months to 36 months |
Karnataka Bank Gold Loan | 9.33% p.a. and 11.30% p.a. | 6 months to 12 months |
PNB Gold Loan | Up to 9.25% p.a. | As per the lender’s terms and conditions |
Kotak Gold Loan | 8% p.a. to 24% p.a. | Up to 4 years |
Federal Gold Loan | 8.99% p.a. onwards | As per the lender’s terms and conditions |
Central Bank of India | 8.45% p.a. to 8.55% p.a | Up to 12 months |
Indian Bank Gold Loan | 8.65% p.a. to 10.40% p.a. | Up to 12 months |
IDBI Bank Gold Loan | At the discretion of the bank | 3 months – 36 months |
IndusInd Bank Gold Loan | 9.60% – 16.00% | Up to 12 months |
(नोट- क्लीयर टैक्स की वेबसाइट से ली गई ये लिस्ट आपकी जानकारी के लिए लिये हैं. गोल्ड लोन के माध्यम से पैसे उधार लेने का विचार कर लोगों को सलाह है कि लिस्ट में शामिल इन बैकों में अप्लाई करने से पहले कुछ जरूरी जानकारियों जैसे प्रोसेसिंग फीस, जीएसटी और अन्य चार्ज को लेकर आश्वत हो जाएं. बैंक समय-समय पर अपने दरों में बदलाव करते रहते हैं ऐसे में गोल्ड लोन विकल्प पर आगे बढ़ने से पहले संबंधिक बैंक के शाखा या उनकी आधिकारिक वेबसाइट से सटीक जानकारी हासिल कर लें.)
गोल्ड लोन के लिए डाक्युमेंट्स
अगर आप अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए गोल्ड लोन विकल्प पर विचार कर रहे हैं, तो आपको लोन प्रोसेसिंग के समय इन डाक्युमेंट्स की जरूरत पड़ सकती है.
वैलिड पासपोर्ट
वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस
वोटर आईडी कार्ड
आधार कार्ड
पैन कार्ड या फार्म 60
पासपोर्ट साइज फोटो