All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

रोज का स्‍ट्रेस बना रहा बीमार? तनाव से उबरने के लिए रोज करें 5 योगासन, भागदौड़ भरी जिंदगी में झटपट मिलेगा सुकून

Yoga Poses For Stress Relief: तनाव भरी जिंदगी में मानसिक शांति पाने के लिए आप योग का सहारा ले सकते हैं. ये शारीरिक शक्ति को भी बढ़ाएगा और आप तनाव से भी आराम पा सकेंगे.

Yoga Poses For Stress Relief: योग न केवल शारीरिक शक्ति को बढ़ाने का काम करता है, मानसिक परेशानियों को भी दूर करने में मदद करता है. तनाव भरी जिंदगी में मानसिक शांति पाने के लिए लोग क्‍या-क्‍या नहीं करते. तामझाम को छोड़ अगर आप रोज योग का सहारा लें और दिन की शुरुआत कुछ स्‍पेशल योगासन के साथ करें तो काफी हद तक आप एंग्‍जायटी, स्‍ट्रेस, यहां तक कि डिप्रेशन तक को दूर कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि किन आसनों की मदद से आप रोज के तनाव के असर से कम कर सकते हैं और मानसिक शांति पा सकते हैं.

ये भी पढ़ें– पहली डेट न बन जाए आखिरी, इसके लिए इन Topics से करें बातचीत की शुरुआत और जमाएं अपना इंप्रेशन

तनाव दूर करने के लिए करें ये आसन-

ताड़ासन (Mountain Pose)-ताड़ासन शरीर में ऑक्सीजन के फ्लो को बढ़ाता है जिससे मस्तिष्क रिलैक्स करता है. ऑक्सीजन और ब्लड फ्लो बढ़ने से चिंता और तनाव कम होता है और मन शांत होता है. इसे करने के लिए मैट पर सीधे खड़े होकर हाथों को सिर के ऊपर प्रणाम की मुद्रा बनानी होती है और गहरी सांस लेनी होती है.

सुखासन (Easy Pose)-सुखासन एक ईजी फॉरवर्ड बेंड स्ट्रेचिंग है. सुखासन करने से मस्तिष्क में ब्लड और ऑक्सीजन फ्लो बढ़ता है और शांति मिलती है. यह शरीर और मन को रिलैक्स करने का काम करता है.

ये भी पढ़ें– Premature White Hair: इस विटामिन की कमी होगी तो नहीं रुकेंगे सफेद बाल, बचने के लिए कौन से फूड्स खाएं

हलासन (Plow Pose)-इसे करने पर कमर, कंधा, बैक बोन, पैर सहित पूरे शरीर और मस्तिष्क में खिंचाव होता है. इस मुद्रा में अगर आप कुछ सेकंड रहें और गहरी सांस लें और छोड़ें तो मन तुरंत रिलैक्स होता है.

शवासन(Corpse Pose)-शवासन एक रिलैक्सिंग मेडिटेशन आसन है जिसमें आपको पूरे शरीर को ढीला छोड़कर मन को एकाग्रचित करना होता है. यह भी तनाव और चिंता के असर को कम करता है.

ये भी पढ़ें– मच्छरों को आपके घर से कोसो दूर रखेंगे ये Mosquito Repellent Plants, आज ही बनाएं अपने बगीचे का हिस्सा

पश्चिमोत्‍तासन (Paschimottanasana)- यह एक ऐसा योग मुद्रा है जिसके नियमित अभ्यास से मानसिक और शारीरिक तनाव आसानी से रिलीज हो सकता है. अगर आप तनाव महसूस कर रहे हैं तो मैट या बेड पर बैठें और आगे की ओर झुक कर पश्चिमोत्‍तासन करें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top