All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

ITR Filing: ये 57 सबूत चेक करता है Income Tax विभाग, क्या कमाया कैसे कमाया.. सब पता चल जाता है, देखिए लिस्ट

income_tax

ITR Filing: इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) फाइल करने की तारीख 31 जुलाई (ITR Filing Last Date) तेजी से नजदीक आ रही है. इनकम टैक्स में अपनी मेहनत की कमाई कोई नहीं देना चाहता.

ITR Filing: इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) फाइल करने की तारीख 31 जुलाई (ITR Filing Last Date) तेजी से नजदीक आ रही है. इनकम टैक्स में अपनी मेहनत की कमाई कोई नहीं देना चाहता. ऐसे में लोग सरकार की तरफ से दिए जा रहे अधिक से अधिक डिडक्शन (Income Tax Deduction) का इस्तेमाल करते हैं. कहीं निवेश (Investment) किया जाता है तो किसी तरह के खर्च पर टैक्स छूट पाई जाती है. कुछ ऐसे भी लोग हैं तो इनकम टैक्स बचाने के बजाए उसे चुराने या छुपाने (Tax Evasion) की कोशिश में लग जाते हैं. 

ये भी पढ़ें:-  7 करोड़ पीएफ मेंबर्स के लिए खुशखबरी, 8.25 फीसदी मिलेगा ब्याज, वित्त मंत्रालय ने दी मंजूरी

टैक्स छुपाने के लिए वह फर्जी दस्तावेज (Fake Tax Documents) बनाते हैं और उन्हें आयकर विभाग को दिखाकर टैक्स देने बच जाते हैं. कुछ वक्त पहले भी एचआरए को लेकर फर्जीवाड़ा होने की खबरें सामने आई थीं. कुछ समय पहले ही आयकर विभाग ने 57 चीजों की एक लिस्ट जारी की थी, जिसमें बताया था कि लोगों की किस-किस तरह की कमाई चेक की जाएगी. आइए जानते हैं इनके बारे में.

ये भी पढ़ें:-  पानी-पानी हुई मुंबई, उड़ानों पर असर..Indigo ने यात्रियों के लिए जारी की एडवायजरी

क्या है AIS, जिसमें हैं ये 57 चीजें?

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड यानी सीबीडीटी (CBDT) की तरफ से फरवरी 2024 में जारी किए गए https://static.insight.gov.in/resources/pdf/AIS%20Handbook_v3.0.0.pdf वार्षिक सूचना विवरण यानी एआईएस (AIS) मेंवार्षिक सूचना विवरण यानी एआईएस (AIS) में 57 तरह की कमाई और खर्चों की लिस्ट को  शामिल किया है. इनकम टैक्स विभाग की वेबसाइट पर एनुअल इन्फॉर्मेशन स्टेटमेंट सभी रजिस्टर्ड आयकर दाताओं के लिए उपलब्ध है, जिसे आसानी से एक्सेस किया जा सकता है. AIS के जरिए आपको वित्तीय लेन-देन के बारे में डीटेल में जानकारी मिलती है. इसमें बताया होता है कि आपकी कितनी कमाई हुई है, कैसे हुई है, आपने कहां कितना खर्च किया है, वगैरह-वगैरह. इसके जरिए आयकर विभाग आपकी कमाई को ट्रैक करता है और टैक्स चोरी रोकता है.

ये भी पढ़ें:-  महंगे टमाटर से मिलेगी राहत, फिर 40 रुपये किलो होगा भाव! सरकार ने दिया भरोसा- बस एक-दो सप्ताह की बात है

कौन से हैं ये 57 सबूत?

57 सबूत कहें या 57 तरह के लेन-देन का विरवण, इन्हें देखते ही आयकर विभाग काफी कुछ समझ जाता है. इन्हीं के जरिए वह ट्रैकिंग भी करता है. यहां देखिए पूरी लिस्ट.

  1. सैलरी
  2. किराये से होने वाली आमदनी
  3. डिविडेंड
  4. बचत खाते से मिलने वाला ब्याज
  5. बैंक जमा पर मिलने वाला इंटरेस्ट
  6. अन्य मदों से मिलने वाला ब्याज
  7. इनकम टैक्स रिफंड से मिलने वाला इंटरेस्ट
  8. प्लांट और मशीनरी से मिलने वाला किराया
  9. लॉटरी या अन्य ईनामी राशि का विवरण (u/s 1158B)
  10. हॉर्स राइडिंग में जीतने वाली ईनामी राशि (u/s 115BB)
  11. कंपनी से कर्मचारी को मिलने वाला संचित बैलेंस (u/s 111)
  12. इंफ्रास्ट्रक्चर डेट फंड से मिलने वाला इंटरेस्ट (u/s 115A(1)(a) (ia)
  13. नॉन-रेसिडेंट को स्पेसिफाइड कंपनी से मिलने वाला इंटरेस्ट (u/s 115A(1)(a)(aa)
  14. सरकारी बॉन्ड और सिक्योरिटी पर मिलने वाला ब्याज
  15. प्रवासियों की यूनिट्स के संबंध में आय
  16. ऑफ शोयर फंड की यूनिट्स से होने वाली आय और लॉन्ग टर्म कैपिटल गैन (u/s 115AB(1)(b)
  17. विदेशी मुद्रा बॉन्ड या भारतीय कंपनियों के शेयरों से आय और एलटीसीजी (u/s 115AC)
  18. सिक्योरिटीड से विदेशी संस्थागत निवेशकों को होने वाली आय (u/s 115AD(1) (1)
  19. सिक्योरिटीज के स्पेसिफाइड फंड से होने वाली आय (u/s 115AD(1)(1)
  20. इंश्योरेंस कमीशन
  21. लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी की रसीदें
  22. नेशनल सेविंग स्कीम के तहत निकाली गई जमा राशि
  23. लॉटरी टिकट की बिक्री पर मिलने वाले कमीशन की रसीद
  24. प्रतिभूतिकरण ट्रस्ट में किए गए निवेश से होने वाली आय
  25. एमएफ/यूटीआई की इकाइयों की पुनर्खरीद के कारण होने वाली आय
  26. सरकार को देय ब्याज या लाभांश या अन्य रकम
  27. स्पेसिफाइड सीनियर सिटीजन को होने वाली आमदनी
  28. जमीन या मकान की बिक्री
  29. अचल संपत्ति के ट्रांसफर की रसीद
  30. वाहन की बिक्री
  31. सिक्योरिटीज और म्यूचुअल फंड की बिक्री
  32. ऑफ मार्केट डेबिट ट्रांजेक्शन
  33. ऑफ मार्केट क्रेडिट ट्रांजेक्शन
  34. बिजनेस से जुड़ी रसीदें
  35. जीएसटी टर्नओवर
  36. जीएसटी परचेस
  37. बिजनेस से जुड़े खर्चें
  38. किराये का भुगतान
  39. अन्य आर्थिक भुगतान
  40. कैश डिपॉजिट
  41. कैश विड्रॉल
  42. नकदी भुगतान का विवरण
  43. आउटवार्ड फॉरेन रेमिटेंस/फॉरेन करेंसी की खरीदी
  44. फॉरेन रेमिटेंस की रसीद
  45. सेक्शन 1158बीए के तहत अनिवासी खिलाड़ियों या खेल संघों को किया गया भुगतान
  46. विदेश यात्रा का विवरण
  47. अचल संपत्ति की खरीदी का विवरण
  48. वाहन खरीदी का विवरण
  49. टाइम डिपॉजिट का विवरण
  50. शेयर, सिक्योरिटीज और म्यूचुअल फंड्स की खरीदी का विवरण
  51. क्रेडिट और डेबिट कार्ड
  52. बैंक खाते में बकाया बैलेंस का विवरण
  53. व्यवसायिक ट्रस्ट द्वारा वितरित आय
  54. इन्वेस्टमेंट फंड द्वारा वितरित आय
  55. दान में मिली राशि
  56. वर्चुअल डिजिटल प्रॉपर्टीज के ट्रांसफर की रसीद
  57. ऑनलाइन गेम्स में जीती गई रकम (u/s 115 BBJ)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top